Entertainment

इस शहर की दुकान का नाम है कोरोना,सेल्फी लेने के लिए दूर-दराज से आ रहे हैं लोग

नई दिल्लीः कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहकार मचा रखी है। कोरोना वायरस के वजह से लोग खौफ में जी रहे हैं। लेकिन इस सब के बीच केरल के मुवत्तुपुझा गांव में एक कपड़े की दुकान अपने अलग नाम के वजह से सबका ध्यान खींच रही है। इस दुकान का नाम कोरोना (Cororna Textiles) है। कोरोना वायरस के चलते ये दुकान काफी फैमस हो गई है।

बता दें कि कोच्चि से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोरोना एक कपड़े की दुकान है। और इसके मालिक पारेड हैं। कई सालों से उन्हें लोकप्रिय रूप से ‘कोरोना पेयरेड’ के रूप में जाना जाता है। उनकी दुकान का नाम कोरोना कई सालों से है, लेकिन वायरस के कारण उनकी दुकान अब काफी फेमस हो गई है।

दुकान के मालिक का कहना है कि, लोग दुकान के पास आकर सेल्फी लेते हैं। वहीं कुछ लोग मुझको देखकर हंसते हुए निकल जाते हैं। अपनी गाड़ियों से जब लोग निकलते हैं तो दुकान का नाम देखकर उनके होश उड़ जाते हैं। कोरोना कपड़े की दुकान के होने के साथ-साथ स्टिचिंग यूनिट भी है। जब मालिक से पूछा गया कि दुकान का नाम आपने ऐसा क्यों रखा तो उन्होंने बताया, ”मैंने डिक्शनरी में इस शब्द को देखा। पढ़ते ही मुझे अच्छा लगा तो मैंने दुकान का नाम यही रखा”। वहीं कोरोनावायरस के आते ही उन्होंने ग्राहकों के लिए दुकान में हैंड सैनेटाइजर रखें हैं। जो भी दुकान में आता है वो उनको हैंड सैनेटाइजर देते हैं।

To Top