Entertainment

भारतीय सिपाही ने गाया ऐसा रैप सॉन्ग,रातों रात बन गया इंटरनेट सेंसेशन,वीडियो देखें

नई दिल्लीः सोशल मीडिया में हर दिन की तरह एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक कांस्टेबल अपने रैपिंग स्किल्स से इंटरनेट की दुनिया में खूब धूम मचा रहा है। पुलिस अधिकारी मुकेश सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने 30 सेकंड का ये वीडियो पोस्ट किया है। इसमें कॉन्सटेबल शानदार अंदाज में रैपिंग कर रहा है। 

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2020-03-08-at-3.19.42-PM-1024x344.jpeg

यह भी पढ़ें: अकेली शैफाली खिताब नहीं दिला सकती थी, भारत हकदार भी नहीं था !

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में खुला कुमाऊं का पहला महिला डाक घर

यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा के शो पर पहुंचा हल्द्वानी का राहुल, वीडियो देखकर आप खुद भी फैन हो जाएंगे

यह भी पढ़ें: कमाल के पल,आठ साल बाद भारत के लिए ओपनिंग करने उतरे सहवाग-सचिन

यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ने लिया संन्यास, फैंस बोले थैंक्यू

इस वीडियो की एक लाइन है ”लोग यहां सपने देखते फिरे नींद में, पर मेरे सपने तो मेरी नींद ही उड़ा गए… मेरे कंधों पर घर की जिम्मेदारी पर हिम्मत न हारी। फिर भी मैंने रैप रखा जारी… उठाली जिम्मेदारी तो बना सिपाही…” मुकेश सिंह ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ”जम्मू और कश्मीर के कांस्टेबल और एक पैशनेट रैपर”।

लोग इस वीडियो को देखकर इसके दीवाने हो गए है। 8 मार्च को शेयर किए गए इस वीडियो के अब तक 7 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। लोग कॉन्सटेबल की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”आप टैलेंट को छिपा नहीं सकते”। वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ”वाकई शानदार रैपिंग। दिल जीत लिया”। वहीं ट्विटर पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन्स आ रहे हैं। लोगों को सिपाही का रैप खूब पसंद आ रहा है।

To Top