Uttarakhand News

उत्तराखंड में पिता ने तीन बच्चों समेत गटका कीटनाशक, दो मवेशियों को भी मारा

उत्तराखंड:पिता ने तीन बच्चों समेत गटका कीटनाशक, दो मवेशियों को भी मारा

अल्मोड़ा:स्यालजा अल्मोड़ा से एक हैरतअंगेज मामला सामने आ रहा है। लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं व्यक्ति ने परिवार संग जहर कीटनाशक लिया। उसने घर पर मौजूद दो मवेशियों को भी मार डाला। पिता और बच्चों की गंभीर हालत होने के वजह से सभी को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। जहां तीनों बच्चों की हालत में कुछ सुधार है, जबकि पिता की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार बीते रात अल्मोड़ा निवासी महिपाल ने अपने बेटे यशपाल, हर्षपाल और बेटी हिमांशी के साथ बेरोजगारी के चलते कीटनाशक गटक लिया। साथ ही उन्होंने अपने दो मवेशियों को भी जहर देकर मार दिया।

सूत्रों के अनुसार महिपाल दिल्ली में नौकरी करता था, कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन के बाद से वह घर में ही है, तभी से वह अपने गांव में रह रहा था, लेकिन उसकी पत्नी वापस दिल्ली चली गई। वहीं महपाल को गांव में कोई काम नहीं मिलने से परेशान था, जिसके चलते बच्चों के भरण पोषण के लिए दिक्कतें हो रही थी। परेशान होकर परिवार के साथ ही दो मवेशियों को कीटनाशक पीकर जीवन लीला समाप्त करने की ठान ली। इधर, हल्द्वानी बेस अस्पताल में चारों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार बच्चों की हालत में सुधार है, जबकि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है

यह भी पढ़ें:अच्छी खबर: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा, कोरोना वैक्सीन साल के अंत तक आएगी

यह भी पढ़ें:नैनीताल: जम्मू कश्मीर में गढ़वाल राइफल के जवान यशपाल सिंह रावत की मौत

To Top