Uttarakhand News

उत्तराखंड:दिवाली से पहले चोर पोस्ट मास्टर ने मचाया शोर,करीब डेढ़ करोड़ का गबन कर डाला

देहरादून: दिवाली से पहले साइबर विभाग सतर्क हो गया है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह फ्रॉड कॉल से बचे और ऐसे होने पर पुलिस को मामले की जानकारी दें। शहरी इलाकों में साइबर फ्रॉड ज्यादा होता है। ग्रामीण इलाके अभी भी पोस्ट ऑफिस को ही अपना बैंक समझते हैं। अधिकतर महिलाओं के खाते पोस्ट ऑफिस में होते हैं। ग्रामीण इलाकों में पोस्ट ऑफिस मैनुअल रूप से चलते हैं। लोगों का पोस्टऑफिस को लेकर काफी विश्वास रहता है। लेकिन इस विश्वास पर सवाल का निशान एक पोस्टमास्टर ने लगाया है, जिसने सैंकड़ों लोगों के करोड़ों रुपए गायब कर दिए। मामला उत्तरकाशी जिले का है।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग की डीएम वंदना सिंह को हटाया गया, कार्मिक विभाग में अटैच किया गया

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: दीवाली से पहले आम आदमी को झटका, ऑटो का सफर अब पांच रुपये महंगा

जानकारी के अनुसार डुंडा ब्लॉक के थाती धनारी गांव के ग्रामीण ज़िला मुख्यालय पहुंचे तो मामला सामने आया। ग्रामीणों ने डीएम से उनकी रकम वापस दिलाने और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। इस मामले की जानकारी विधायक के पास भी पहुंच गई है। गंगोत्री के विधायक गोपाल रावत का कहना है कि इस मामले को राजस्व पुलिस से लेकर रेगुलर पुलिस को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें: नैनीताल:कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने वालों को होटल बुकिंग में 25 फीसदी छूट, बिना मास्क वालों का होगा चालान

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:कंचन पंत की फिल्म जल्द बड़े पर्दे पर आएगी,देवभूमि को मायानगरी बनाने का सपना

ग्रामीणों ने बताया कि थाती धनारी गांव के ही पोस्ट ऑफिस में कई सालों से अपने बचत खाते, कन्या धन योजना और अन्य योजनाओं में पैसे डाल रहे थे।  पोस्टमास्टर का नाम धर्म शाह है जिसने रकम जमा करने के बजाए उन्हें गायब किया। वह लोगों को बेफकूफ बनाने के लिए खाली पासबुक पर एंट्री करता रहा।  कुछ ग्रामीण अपने खातों से पैसे निकालने पहुंचे तो मामला सामने आया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के युवाओं का इंतजार खत्म, नए साल में पुलिस विभाग में आएगी डेढ़ हजार भर्तियां

यह भी पढ़ें: दूध के बाद उत्तराखंड के बाज़ार में जल्द मिलेगा आंचल कंपनी का Organic घी

आरोपी ने 90 प्रतिशत रकम साफ कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 18 गांवों के 1500 ग्रामीणों के लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का गबन कर लिया है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इसमें प्रशासन की भी मिलीभगत हो सकती है क्योंकि साल 2014 के बाद से पोस्टऑफिस का ऑडिट नहीं हुआ। डीएम ने इस मामले में पोस्टऑफिस के सीनियर अधिकारियों से बात कर मामले का हल निकालने की बात कही है।


To Top
Ad