National News

PNB ग्राहक कृपया ध्यान दें… अगले माह से नॉन-ईएमवी एटीएम से नहीं कर पाएंगे लेनदेन

देहरादून: अगर आपका भी पीएनबी (PNB) में खाता है, तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। 1 फरवरी 2021 से पीएनबी ग्राहक नॉन-ईएमवी एटीएम (Non-EMV ATM) मशीनों से लेनदेन नहीं कर पाएंगे। पीएनबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी दी है। देशभर में बढ़ रही एटीएम धोखाधड़ी को रोकने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने यह बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि नॉन-ईएमवी एटीएम वह होते हैं, जिनमें कार्ड का इस्तेमाल लेनदेन के दौरान नहीं किया जाता है। इस मशीन में डेटा को एक चुंबकीय पट्टी के माध्यम से पढ़ा जाता है। इसके अलावा, ईएमवी एटीएम में कार्ड कुछ सेकंड के लिए लॉक हो जाता है।

यह भी पढ़े:सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश,शहर में लगाए जाएंगे 400 CCTV कैमरे

यह भी पढ़े:रुद्रप्रयाग की बेटी को मिला बॉलीवुड में काम,फिल्म एनीमल में नजर आएंगी तृप्ति डिमरी

पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट करके बताया कि अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए PNB नॉन-ईएमवी एटीएम मशीनों से 01.02.2021 से लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय) को प्रतिबंधित करेगा। गो-डिजिटल, गो-सेफ…! बैंक ने बताया कि धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएनबी ने यह कदम उठाया है। जिससे ग्राहकों का पैसा सेफ रहे। 1 फरवरी के बाद से ग्राहक बिना ईएमवी वाले एटीएम से फाइनेंशियल या फिर नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। बता दें हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को PNBOne ऐप के जरिए आप अपने एटीएम डेबिट कार्ड को ऑन/ ऑफ करने की सुविधा दी है। आप अपने कार्ड को यूज नहीं करने पर ‘ऑफ’ यानी इसे बंद कर सकते हैं। ऐसा कर आपका बैंक खाते में रखा आपका पैसा सेफ रहेगा।

यह भी पढ़े:सरकारी नौकरी की तलाश है तो ठहर जाइए, हल्द्वानी लाइव लेकर आया है बेरोज़गार युवाओं के लिए बड़ी खबर

यह भी पढ़े:कलाकारों को दूसरे राज्य जाने की ज़रूरत नहीं,नैनीताल में बनेगा ओपन थियेटर

To Top
Ad