Uttarakhand News

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पर लगे करप्शन के आरोप, खेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश

हल्द्वानी:क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड एक बार फिर सुर्खियों में हैं। विधानसभा सदन में उप नेता प्रतिपक्ष करन माहरा ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पर करप्शन के आरोप गए। उन्होंने नियम 58 के तहत मामला सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि अंडर-19 टीम चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई है। संघ को बड़े लोगों का संरक्षण मिला हुआ है।

वीडियो देखने के लिए लिंक को क्लिक करें

पहले 84 खिलाड़ियों की सूची जारी की थी लेकिन बाद में वह 102 कर दी गई। इसके बाद कई ऐसे खिलाड़ी थे जो फिटनेस टेस्ट भी पास नहीं कर पाए थे, उन्हें कैंप में शामिल किया गया है। इस मामले पर खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि इसकी समीक्षा बेहद जरूरी है। युवा खिलाड़ियों के भविष्य को देखते हुए हमने सचिव स्तर की जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें कि वसीम जाफर मामले के तुरंत बाद अंडर-19 ट्रायल प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए थे। कुछ एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें संदेह नजर आ रहा था। फिलहाल जांच के आदेश दे दिए गए हैं देखना दिलचस्प होगा कि क्या कुछ निकल पाता है या फिर यह मामला ठंडे बिस्तर में चला जाता है।

To Top
Ad