Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी की जनता घर बैठे कर पाएगी नक्शा पास, प्राधिकरण ने सॉफ्टवेयर किया तैयार

हल्द्वानी: अब आपको मकान का नक्शा को पास कराने के लिए जिला विकास प्राधिकरण के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। घर बैठे ही ऑनलाइन नक्शा पास करा सकेंगे। शासन ने सूबेभर के प्राधिकरणों के लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया है। जिसके बाद जिला विकास प्राधिकरण की ओर से घरों के नक्शे को ऑनलाइन पास किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े:दून-दिल्ली के लिए नई कंपनी देगी हवाई सेवा, नौ नवंबर को भरी जाएगी पहली उड़ान

यह भी पढ़े:हल्द्वानी में कांग्रेस प्रवक्ता का बयान,हरक अपनी ही सरकार को कर रहे हैं ब्लैकमेल

बता दें कि जिला विकास प्राधिकरण की नक्शे स्वीकृति को लेकर ऑनलाइन व्यवस्था शुरू हो चुकी है। लिहाजा आप कर बैठे अपने घरों के नक्शे पास करा सकते हैं। जो एक आसान विकल्प हैं। जिला विकास प्राधिकरण की ऑनलाइन व्यवस्था के तहत पहले चरण में 2 नक्शे ऑनलाइन स्वीकृत करें गए, जबकि 8 आवेदन आए हैं।

उधर डीडीए ने जिले की सभी आर्किटेक्ट ड्राफ्ट्समैन से घरों के नक्शे के लिए ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण करने का अनुरोध किया है। डीडीए सचिव पंकज उपाध्याय का कहना है कि अब नहीं ऑनलाइन व्यवस्था के चलते कोई दिक्कत नहीं है।

यह भी पढ़े:काठगोदाम के प्रसून सनवाल को बिहार चुनाव में JDU ने दी बड़ी जिम्मेदारी

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:मालकिन को बचाने के लिए गुलदार से भीड़ गया कुत्ता, वफादारी को सलाम

To Top