Nainital-Haldwani News

वैंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्रेजुएशन समारोह, उत्साहित दिखे सभी बच्चे


हल्द्वानी: वैंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल व वैंडी स्माॅल वंडर दौलतपूर में GRADUATION CEREMONY का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के बच्चों का परीक्षा परिणाम वितरित किया गया।

इस दिन को यादगार बनाने के लिए विद्यालय द्वारा बच्चों को ग्रेजुएशन गाउन और कैप पहना कर परीक्षा परिणाम के साथ उनकी फोटो खिंचवाई गई। नई ड्रेस में बच्चे बड़े ही उत्साहित नजर आए, साथ ही उनके माता-पिता भी काफी खुश दिखाई दिए।

विद्यालय के प्रबंधक डाॅ विकल बवाड़ी व प्रधानाचार्या डाॅ भावना बवाड़ी द्वारा अभिभावकों को आने वाले नए सत्र में विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा बच्चों केा खेल-खेल में पढ़ाने के रूचिकर माध्यमों पर निर्देशन दिया गया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

To Top
Ad