Nainital-Haldwani News

शान से हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ने जमाया अंडर-12 समरकप पर कब्जा, पारितोष रहे हीरो

हल्द्वानी: मलकानी क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल बुधवार को हिमालयन क्रिकेट एकेडमी और हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ने हिमालयन क्रिकेट एकेडमी को 22 रनों से हरा खिताब पर कब्जा जमाया। एक बार फिर पारितोष ने टीम की नैया पार लगाई।

लीग मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ 121 रनों की पारी खेलने वाले पारितोष राणा ने एक बार फिर टीम के लिए 75 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा पारस ने 25 रनों का योगदान दिया जिसकी बदौलत हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 161 रन बना सकी। हिमालयन की ओर से गेंदबाजी में अभिनव पंत, अभिनय़ और नितिन को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमालयन की शुरुआत बेहद खराब रही। राहुल जोशी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान रक्षित डालाकोटी और प्रणव पांडे ने दूसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की, लेकिन प्रणव के 25 रनों पर आउट होते ही हिमालयन की टीम तास के पत्तों की तरह बिखर गई।हिमालयन के तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलिन लौट गए। कुछ वक्त के लिए गुर सिमरन ने रक्षित का अच्छा साथ दिया लेकिन वो भी अपनी पारी को 14 रन से आगे लेजाने में नाकाम रहे ।

दूसरों से छोर से विकेट गिर रहे थे लेकिन रक्षित ने मैदान तो नहीं छोड़ा था, लेकिन दवाब उनपर बनता जा रहा था जिसका फायदा हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी को हुआ।प्रिंस ने रक्षित (47 रन )को बोल्ड कर मैच को हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी के पक्ष में कर दिया। रक्षित के आउट होने के बाद हिमालयन की टीम दवाब से उभर नहीं पाई और स्कोर से 22 रन दूर रही। हिमालयन की ओर से युवराज ने 18 रनों की पारी खेलकर कुछ लक्ष्य को भेदने का प्रयास किया लेकिन वो उसमें कामयाब नहीं हो सके। हल्द्वानी क्रिकेट टीम की ओर से गौरव ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए। टूर्नामेंट में गेंदबाजों की नाक पर दम करने वाले पारितोश को बेस्ट्स बल्लेबाज का अवॉर्ड मिला। मैच समाप्ती के बाद हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी के कोच इंदर जैठा ने कहा कि अच्छा है कि बच्चों को छोटी उम्र से क्रिकेट की चुनौती के बारे में पता चल रहा है। ऐसे टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को मैदान पर बनाए रखते है। प्रैक्टिस आप कितनी भी करके ले उसका रिजल्ट मैच में दिखाना होता है।

To Top