Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी गणतंत्र दिवस, भरत योग समिति ने प्रतिभाशाली बच्चों को दिया मंच


हल्द्वानी: भरत योग समिति के तत्वाधान में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आनन्द इन्क्लेव निकट पंचायत घर रामपुर रोड हल्द्वानी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य के रूप में M. B. P. G. कॉलेज के प्रो० ज० हरीश पाठक थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप पन्त ने की। इस कार्यक्रम में देवलचौड़ बन्दोवस्ती के सम्मानित सभी अध्यापकवृन्द, छात्र छात्राएं व भरत योग समिति के अध्यक्ष उमेश पाण्डे, उपाध्यक्ष बसन्त पाण्डे सचिन नवीन पाण्डे, कोषाध्यक्ष महेश पाण्डे व सदस्य मंजू पाण्डे, विनिता पाण्डे, निर्मला पाण्डे, पिताम्बर पाण्डे, विपिन पोखरिया, संतोष बिष्ट, ऋषभ पन्त, मोहन आदि उपस्थित रहे। सभी बच्चो द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को पुरस्कार दिए अथवा उज्जवल भविष्य की कामना की।

To Top
Ad