Nainital-Haldwani News

तुरंत हेल्पलाइन पर दर्ज कराई शिकायत,हल्द्वानी साइबर पुलिस ने रिकवर किए 10 हजार रुपए

हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी सोमवार को हल्द्वानी पहुंची।इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वर्ता की। साइबर क्राइम को कैसे रोकना जाए इस बारे पर उन्होंने अपने प्लान को साझा किया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले लोगों को भी इसके प्रति जागरूक होने पड़ेगा और स्मार्ट बनने की भी जरूरत है। साइबर ठग अधिक रुपए का लालच भी देते हैं और लोग उसमें फंसते हैं। इन सभी से लोगों को बचना चाहिए और ठगी होने के बाद सबसे पहले पुलिस के पास जाकर एफआईआर दर्ज करानी चाहिए। जिले में साइबर ठगी हेतु शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 8171200003 जारी किया है।

एसएसपी द्वारा साइबर सेल प्रभारी दिनेश चन्द्र पन्त प्रभारी को साइबर अपराधों से ’आमजनमानस को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया था। सोमवार को प्रकाश सिंह नेगी निवासी डहरिया हल्द्वानी जनपद नैनीताल ने साइबर सेल के हेल्प मोबाइल नम्बर पर तत्काल सूचना दी। उन्होंने बताया कि वह phone pe इस्तेमाल करते हैं। उनके साथ दस हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई।

इसके तुरंत बाद साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। सेल ने आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त किया गया। इसके बाद साइबर क्राइम सेल ने पेमेंट को होल्ड करवा कर आवेदक के एकाउंट में वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदक प्रकाश सिह नेगी ने साइबर सेल नैनीताल का धन्यवाद किया है। प्रेसवर्ता में भी एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने इस बात पर प्रकाश डाला था कि तुरंत एफआईआर होने से पेमेंट को रोका जा सकता है लेकिन देरी के चलते वह पेमेंट गेटवे से पास हो जाए तो काम मुश्किल हो जाता है।

To Top