News

अहिंसा और स्वच्छता से रोशन होगा समाज,DPS लामाचौड़ में मनाई गई गांधी जयंती

हल्द्वानी: मंगलवार को शहर के विभिन्न स्कूलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्मोत्सव मनाया गया।  डी.पी.एस. हल्द्वानी, लामाचैड़ में इस मौके पर छात्रों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सबसे पहले समस्त विद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रपिता एवं शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इसके बाद निदेशक महोदय एवं मेंटर महोदय द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। विद्यालय परिवार द्वारा ‘‘रघुपति राघव राजा राम, ‘‘वैष्णव जन तो तेने कहिए की संगीतमय धुन के साथ ही ‘‘जय जवान-ंजय किसान का नारा
उद्घोषित किया गया।  विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रपिता एवं शास्त्री जी के जन्म चरित्र पर प्रकाश डालकर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर 2 अक्टूबर के महात्म्य की सार्थकता प्रकट की गयी।

विद्यार्थियों द्वारा गांधी और शास्त्री जी की वेश-ंउचयभूषा धारण कर दिवस को साकार अभिव्यक्ति दी गई। अनेक शिक्षकों द्वारा भी विद्यार्थियों के नैतिक मूल्यों का समावेश करने के उद्देश्य से महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। यह भी बताया गया कि 2 अक्टूबर का दिन अहिंसा दिवस, स्वच्छता दिवस के वरदानों के साथ जय जवान- जय किसान के संकल्प का साक्षी है। निदेशक महोदय द्वारा 2 अक्टूबर के अवसर पर सत्य अहिंसा,
स्वच्छता एवं स्वस्थता आदि विषयों का समावेश कर इस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की गयी।

निदेशक महोदय ने सादा जीवन: उच्च विचार एवं विचार स्वच्छता को महत्व दिया एवं विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इस अवसर पर जन्मे अपने विचारों को निबंधात्मक अभिव्यक्ति देने का प्रयास करें। विद्यार्थियों ने गांधी जी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर सत्य, अहिंसा एवं स्वच्छता को सदैव अपनाने का व्रत लिया। उन्होंने शास्त्री जी के व्यक्तित्व से एक भारतीय सैनिक एवं किसान की गरिमा एवं महिमा को भी भली भांति सम-हजया व सराहा। विद्यार्थियों द्वारा अपने कक्षा कक्ष एवं विद्यालय परिसर को स्वच्छ कर इस दिवस के संदेश का अनुकरणात्मक उदाहरण भी प्रस्तुत किया गया।

To Top
Ad