Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड एंड ब्रदर्स असोसिएट द्वारा हल्द्वानी में ‘यूथ फेस्ट 2019’ का शानदार आयोजन

युवाओं में फैशन के बढ़ते क्रेज़ से तो हम सभी वाकिफ हैं ।फैशन ,सिनेमा ,डान्स,सिंगिंग और गेमिंग का क्रेज युवाओं के एनटरटेनमेंट का खासा ज़रिया है।एंटरटेनमेंट के इन क्षेत्रों की धूम आज बड़े शहरों में ही नही बल्कि छोटे शहरों और कस्बों में भी जमकर शोर मचा रही है।

अपने शहर हल्द्वानी में भी अब आये दिन ऐसे कई शोज और इवेंट्स होते हैं ,जो हल्द्वानी के युवाओं के ऐसे दिलचस्प हुनर को निखारने के लिए मंच देती है।जहां कुछ शोज़ व्यवसायिक उद्देश्य से सुनियोजित होते हैं तो कुछ दान पुण्य को ध्यान में रखकर आयोजित किेए जाते हैं। उत्तराखंड और ब्रदर्स असोसिएट के द्वारा भी हाल ही में ‘यूथ फेस्ट 2019’ का आयोजन किया गया ।

21 अप्रैल 2019 को कृष्णा फार्महाउस ,देवलचौड़ में ‘यूथ फेस्ट 2019’ का शानदार आयोजन किया गया। जिसे चार भागों में नियोजित किया गया था।पहले भाग में आज के युवा का पसंदीदा गेम पबजी मोबाइल गेम बैटल रखा गया था । और विनर्स के लिए कैश , मोबाइल ,आदि प्राइज भी रखे गए थे ।दूसरे भाग में फैशन शो की चकाचौंध ने सबका मन मोह लिया था ।फैशन शो में मॉडल्स ने फैशन डिजाइनरों के लिए कैट वॉक की। और एक एसिड अटैक की शिकार महिला को शो स्टॉपर के खिताब से सम्मानित किया गया ।तीसरे भाग में रॉक कॉन्सर्ट था जिसमें मनमोहक डांस व बैंड सिंगिंग ने सबका मन मोह लिया। और चौथा व अंतिम भाग था बिजनेस इवेंट।

इस शो में उत्तराखंड के कुछ लोंगों को उनकी उपलब्धियों के लिए अवार्ड से सम्मानित भी किया गया ।हल्द्वानी में पहली बार इस तरह के शो का आयोजन हुआ। इस शो के मुख्य आयोजक थे -सौरभ भण्डारी ,रेशमा नगरकोटी ,सूरज मेहरा ,भावेश सिद्दीकी व आस्था ठाकुर । ‘यूथ फेस्ट 2019’ का आयोजन एक सामाजिक कारण की पूर्ति के लिए किया गया  था । शो के माध्यम से बच्चों के एन जी ओ ‘की मदद करना आयोजकों का मुख्य उद्देश्य था। नागेश दुबे जी, राहुल सोनकर,अंकुर गोयल,आदि लोग भी शो के दौरान मौजूद थे। इडीएम से मिस्टर पाको ने मौके में उपस्थित रहकर शो में चार चाँद लगा दिए।

 

To Top