National News

रुद्रपुर मार्ग में सड़क हादसा , बोलेरो पलटने से 7 बारातियों की मौत

नई दिल्लीः घर से निकले बारातियों को सायद ही पता होगा की वह घर लौट पायेंगे। पूरी शादी के बाद जब बाराती दुल्हन लेकर घर लोट रहे थे। तो रात को एक बजे बारातियों से भरी बोलेरो पेड़ से टकरा गई। यह घटना 12 मार्च की है। जानकारी के मुताबिक रात को ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके बाद बोलेरों पेड़ से टकरा गई और कार पलट गई। कार पलटने से कार के परखच्चे उड़ गये। रात को हुए हादसे से इतना जोर की आवाज आई की सभी ग्रामीण रात को आनन-फानन में बाहार आए। और हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुचने के बाद पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उत्तर प्रदेश के देवरिया में यह हादसा हुआ। जहां हादसा देख ग्रामीण घबरा गये। ये हादसा देवरिया-रुद्रपुर मार्ग पर बेलडाड़ मोड़ के पास हुआ है। सदर कोतवाली क्षेत्र के खोरमा गांव के महेंद्र वर्मा के लड़के की बारात मंगलवार को सलेमपुर के सोहनपुर में शुकुल टोला में गई थी। रात करीब एक बजे एक बोलेरो से दर्जन भर बाराती वापस लौट रहे थे। देवरिया-रुद्रपुर मार्ग पर बेलडाड़ मोड़ से कुछ पहले लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर कदम के पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो में बैठे कुछ बाराती सड़क पर गिर गए।इस हादसे में दो सगे भाइयों की और भांजे की भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हादसे में खोरमा गांव के रहने वाले सात लोगों की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद एक ही गांव के सात लोगें की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतकों की शिनाख्त सचिन (18), बहादुर (45), शिव पूजन (70), दलसिंगार (68) के रूप में हुई हैं।

पुलिस के मुताबिक काफी बुरी हालत में जो शव हैं उनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राम खेलावन (50), कन्हैया (40), दीपनारायण (60) को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। तेज रफ्तार के दौरान झपकी आने से सात लोगों की हादसे में जान चली गई।

To Top