National News

बिल्ली के अधिकारी बनने के बाद बकरी ने जीता मेयर का चुनाव , जानें पूरा मामला

नई दिल्लीः जहां भारत में कई बार अनपढ़ लोग नेता बन जाते है तो वही विदेशों में कई बार अनोखे लोग नेता बनते है। पर क्या आपने सोचा है विदेश में कोई जानवर मेयर बन सकता है। अपको जरूर यह मजाक लग रहा होगा पर यह सच्चाई है। यह खबर अमेरिका के वर्मोन्ट से आ रही है। जहां वोटिंग के आधार पर एक बकरी को मेयर का पद सौप दिया गया। यह खबर इस लिए भी सुर्खियों में है क्योंकि यह शायद विश्व की पहली जानवर मेयर बनी होगी। फेयर हैवेन टाउन में करीब 2500 लोग रहते हैं। यहां आज तक कोई भी इंसान मेयर नहीं बना है। यही कारण रहा की 3 साल की बकरी जिसका नाम नूबियन है , उसे फेयर हैवेन टाउन शहर के साथ जानवरों की पहली बकरी मेयर बनने का मौका मिला । नूबियन बकरी फेयर हैवेन टाउन शहर की पालतू बकरी है। मेयर के चुनाव में बकरी के साथ 16 और जानवर मैदान में थे। 4 मार्च को हुए चुनाव में बकरी ने 13 वोट के साथ जीत अपने नाम करी, तो वही दुसरे नम्बर पर शहर का ही पाल्तू कुत्ता रहा , सैम्मी नाम के कुत्ते को 10 वोट मिले । बाकी के अन्य कैंडिडेट को 30 वोट पड़े। मेयर रहने के दौरान नूबियन से उम्मीद की जाएगी कि वह तमाम कार्यक्रमों में शामिल रहे। कस्बे के एक निवासी गंटर ने खबर पढ़ी कि मिशिगन के ओमेना गांव ने बिल्ली को ‘शीर्ष’ अधिकारी बना दिया है, तो उन्हें एक खेल का मैदान बनाने के लिए धन जुटाने के लिए ऐसा ही चुनाव आयोजित कराने का विचार आया।

To Top