Nainital-Haldwani News

भारत सरकार ने दी हरी झंडी,हल्द्वानी महिला अस्पताल को मिले 50 बेड और पांच करोड़ रुपए

भारत सरकार ने दी हरी झंडी,हल्द्वानी महिला अस्पताल को मिले 50 बेड और पांच करोड़ रुपए

हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण के बाद जारी अनलॉक में अब महिला अस्पताल में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। मरीजों की सुविधा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के विस्तार की कवायद तेज कर दी है। वहीं डीपीआर तैयार करने के बाद भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पताल के निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। बता दें कि पहले से संचालित 100 बेड के महिला अस्पताल में 50 बेड और बढ़ाने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत पांच करोड़ रुपये भी स्वीकृत हो चुके हैं।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड:साइबर ठगों ने बनाई परिवहन विभाग की फर्जी वेबसाइट,प्रमुख वन सचिव के बेटे के साथ हुई ठगी

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:इंटरनेट सेवा खराब लेकिन इरादे नेक,गांव-गांव जाकर बच्चों को पढ़ा रही हैं शिक्षिका रचना रावत

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि पेयजल निर्माण निगम को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। यह संस्था अस्पताल के नए भवन का संस्था नक्शा तैयार कर रही है। कहा हाईटेक भवन तैयार किया जाएगा, जहां मरीजों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध की जा सकें। बता दें कि डॉ. अमिता उप्रेती लंबे समय से अस्पताल में बेड बढ़ाने के लिए प्रयासरत थीं। इसके लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से भी लगातार संपर्क में रही।

आपको बता दें कि महिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जहां पहले ओपीडी में प्रतिदिन 250 मरीज पहुंचते थे, वहीं अब यह संख्या 500 से अधिक हो चुकी है। महिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डा. ऊषा जंगपांगी ने बताया कि अस्पताल के विस्तार की जरूरत है। 50 बेड का नया भवन तैयार होने से काफी राहत मिल जाएगी। क्योंकि इस चिकित्सालय पर हल्द्वानी के साथ ही आसपास के इलाकों की भी निर्भरता है।

यह भी पढ़े:हल्द्वानी- चोरगलिया हाइवे पर टोल टैक्स वसूली को लेकर फायरिंग,वाहन स्वामी घायल

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:DJ बंद कराने पहुंची पुलिस के साथ मारपीट,प्रधान के पति समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

To Top