Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड:खेलने की उम्र में भवेश नैनवाल बना YouTuber,मिलिए 11 साल के कार एक्सपर्ट से

हल्द्वानी: इस बात में कोई भी हर्ज़ नहीं कि कोरोनाकाल ने लोगों को आर्थिक रूप से चोट पहुंचाई है। कई लोगों ने अपनी नौकरी खो दी। जिसकी वजह से उन्हें बेरोजगारी की आढ़ में भी समय गुज़ारना पड़ा। मगर यह तो मानना पड़ेगा कि कुछ लोगों ने आपदा में अवसर भी खोजा है।

अब आपदा में अवसर खोजने वाली कहानियां आपने पहले भी कई बार सुनी होंगी। जैसे किसी की नौकरी गई तो उसने स्टार्टअप शुरू किया। या इसी तरह की और भी कहानियों ने कई बार सुर्खियों में जगह बनाई है। मगर हल्द्वानी का एक नन्हा मुन्हा बालक अब हेडलाइन्स में है। भवेश ने लॉकडाउन में हर किसी को चौंका दिया।

भवेश नैनवाल ने लॉकडाउन के दौरान एक यू-ट्यूब चैनल की शुरुआत की। अब चौंकाने वाली बात तो यह है कि महज़ 11 वर्षीय भवेश ने ऑटो सेगमेंट पर आधारित चैनल खोला। हैरत होती है यह जानकर कि 11 साल का यह बालक बचपन से ही ऑटो सेक्टर या खासतौर पर कारों के बारे में इतनी जानकारी रखता है।

अपने यू-ट्यूब चैनल में भवेश कारों के रिव्यू देते हैं। खास बात तो यह भी है कि वीडियो में गज़ब की जानकारी के साथ इसमें भावेश की अन्य कलाएं भी नज़र ती हैं। भवेश अपनी वीडियो को खुद ही एडिट करते हैं और उसका वॉइसओवर भी खुद करते हैं।

भवेश नैनवाल ने बताया कि वह आर्यमान बिड़ला स्कूल मेंं छठीं के छात्र है। वह अभी तक वह कई कारों के रिव्यू कर चुके है। जिससे लोगों ने खूब सराहा है। परिवार में भी भवेश के इन प्रयासों के लिए खुशी का माहौल है। आप भी भवेश नैनवाल के चैनल पर जाकर वीडियो देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सपना होगा साकार,उत्तराखंड पुलिस में दो हजार कांस्टेबलों की भर्ती

यह भी पढ़ें: निराश ना हो उत्तराखंड के युवा, रद्द हुई परीक्षा दोबारा होगी, सेना कार्यालय से बड़ा अपडेट

यह भी पढ़ें: हाईटेंशन लाइन से पालम सिटी के लोगों को खतरा, सुरक्षा के लिए DM को भेजा ज्ञापन

यह भी पढ़ें: योग फेस्टिवल के बाद विश्व भी माना, ऋषिकेश है योग की धरती

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:कलावती चौराहे पर फायरिंग मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

यह भी पढ़ें: रामनगर के अनुज रावत ने लगाई दिल्ली की नैया पार,उत्तराखंड विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर

To Top