Nainital-Haldwani News

MBPG हल्द्वानी:छात्रों की आवाज़ उठाने का दावा करने वाले कर रहे हैं प्रवेश के नाम पर वसूली

हल्द्वानी: कुमाऊं विश्वविद्यालय के कॉलेजों में सबसे ज्यादा छात्र संख्या वाला कॉलेज एमबीपीजी सदा से ही विवादों के घेरे में खड़ा मिलता है। आए दिन कोई ना कोई नया विवाद एमबीपीजी में सामने आ जाता है। इस बार दाखिले के नाम पर एक फ्रॉड के प्रयास का मामला सामने आया है।

दरअसल हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में जब से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हुई हैं, तभी से कॉलेज में छात्र नेता और छात्र दल सक्रिय हो गए हैं। अब बीए, बीएससी, बीकॉम, एमएससी और एमकॉम में भी प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। इस वक्त केवल एमए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश,शहर में लगाए जाएंगे 400 CCTV कैमरे

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग की बेटी को मिला बॉलीवुड में काम,फिल्म एनीमल में नजर आएंगी तृप्ति डिमरी

मगर अब भी कई सारे छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जो स्नातक और स्नातकोत्तर में दाखिला लेना चाहते हैं। इसी बात का फायदा छात्र नेता उठा रहे हैं। दरअसल हुआ यूं कि एक छात्र को स्नातक प्रथम सेमेस्टर में दाखिला लेना था तो उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उस अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर बात करते हुए बताया कि वह छात्र नेता है। उसने भरोसा दिया कि दाखिला मिल जाएगा लेकिन इसके बदले ₹7000 देने होंगे छात्र के अभिभावक ने तुरंत कॉलेज प्रशासन से संपर्क साधा तो मामला खुल गया।

एमबीपीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने शुक्रवार को इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि स्नातक की कक्षाओं में प्रवेश के लिए केवल ₹2000 का शुल्क निर्धारित है। अगर इससे ज्यादा शुल्क कोई लेता है तो आप सावधान रहें।

यह भी पढ़ें: कुमाऊं के लोगों को रेलवे की सौगात,दो फरवरी से चलेगी काठगोदाम-देहरादून स्पेशल ट्रेन

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी की तलाश है तो ठहर जाइए, हल्द्वानी लाइव लेकर आया है बेरोज़गार युवाओं के लिए बड़ी खबर

वैसे देखा जाए तो यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। 2016 में तो कुछ छात्र नेताओं ने प्रवेश दिलाने के नाम पर करीब ढाई सौ छात्रों से रकम ठग ली थी। बाद में जब एग्जाम की डेट आई तो छात्रों को मालूम हुआ कि उनका एडमिशन ही नहीं हुआ है। खैर तब तो 3 छात्र नेताओं समेत कुछ लोगों को जेल भी जाना पड़ा था।

अगर आपको भी एमबीपीजी कॉलेज में किसी भी संकाय से संपर्क साधना है तो आप इन नीचे दिए नंबरों पर फोन कर सकते हैं :-

कला संकाय (स्नातक) : डा. अंजू बिष्ट – 9412163610

विज्ञान संकाय (स्नातक) : डा. शेखर कुमार – 9410913508

वाणिज्य संकाय (स्नातक) : डा. भानु प्रताप सिंह – 9412934273 

यह भी पढ़ें: कलाकारों को दूसरे राज्य जाने की ज़रूरत नहीं,नैनीताल में बनेगा ओपन थियेटर

यह भी पढ़ें: सरकार का फैसला युवाओं को देगा झटका, 30 साल हो सकती है सरकारी नौकरी के आवेदन की उम्र सीमा

To Top