Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी बेस हॉस्पिटल की तबीयत में आएगा सुधार, विभाग ने निर्माण के लिए धनराशि जारी की

हल्द्वानी: शहर के प्रमुख सरकारी अस्पताल में भवन निर्माण कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से धनराशि जारी की गई है। बेस अस्पताल हल्द्वानी में निर्माण कार्य हेतु स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रभारी द्वारा स्वीकृत धनराशि की दूसरी किस्त जारी की गई है।

हल्द्वानी बेस हॉस्पिटल हार्ट सेंटर के श्रेणी-4 आवास निर्माण के लिए दूसरी किस्त प्रबंधन को मिल गई है। पहले से स्वीकृत कुल धनराशि की दूसरी किस्त के रूप में अस्पताल को 39.33 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस की अनोखी सोच, जवानों की थाली में परोसा जाएगा पहाड़ी ज़ायका

यह भी पढ़ें: वैक्सीन के आते ही खुलने लगे उत्तराखंड के सभी स्कूल,शिक्षा मंत्री ने कहा पढ़ाई से समझौता नहीं

दरअसल सोमवार को सचिव प्रभारी डॉ. पंकज कुमार पांडेय द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशक को इस बारे में स्वीकृति जारी की है। प्रभारी सचिव ने पत्र लिख कर सभी बातें साफ की हैं। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि इस कार्य के लिए पहले ही एक किस्त जारी की गई थी। आपको बता दें कि पहली किस्त के रूप में अस्पताल को 69.61 लाख की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।

इस बारे में उन्होंने यह भी कहा कि बचे हुए जो भी कार्य हैं वो शुरू करने से पहले सक्षम अधिकारी से स्वीकृति लेनी होगी। यह स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा। साथ ही पत्र में यह भी साफ किया गया कि कार्य के लिए जितने की स्वीकृति मिली है, उतने ही खर्च किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी निवासी दीक्षांशु नेगी को मुंबई इंडियन ने आईपीएल-14 ट्रायल्स के लिए बुलाया

यह भी पढ़ें: कुंभ यात्रियों को रेलवे का तोहफा, ट्रेन छूटने से आधा घंटा पहले तक मिलेगा आरक्षित टिकट

यह भी पढ़ें: देवभूमि की किसान बेटियां,लाखों की नौकरी छोड़कर नैनीताल में दो बहनों ने शुरू किया स्टार्टअप

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कैसी है कोरोना वैक्सीन की रफ्तार, आंकड़े जारी, जाने अपने जिले का हाल

To Top