Nainital-Haldwani News

पहले क्रिकेट के मैदान और अब पढ़ाई, छोटी सी उम्र में नाम रोशन कर रहा है हल्द्वानी का दिव्यम

हल्द्वानी: सीबीएसई ने 12वीं के बाद सोमवार को हाईस्कूल के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। एक बार फिर उत्तराखण्ड के बच्चे टॉपर लिस्ट में अपना नाम दाखिल करने में कामयाब हुए हैं। फर्स्ट टॉपर में देहरादून रीजन के सात छात्र-छात्राएं शामिल हैं। जिन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। देहरादून रीजन का परिणाम 89.04 प्रतिशत रहा। 91.1 फीसदी छात्र 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं। 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की थी। हल्द्वानी के बच्चों का भी हाईस्कूल में शानदार प्रदर्शन रहा है। युवाओं ने दिखाया है कि उत्तराखण्ड का भविष्य अच्छे हाथों में हैं। हल्द्वानी का एक ऐसा छात्र भी है जिसने पूरे साल क्रिकेट के मैदान पर शहर का नाम रोशन किया और अब उसने हाईस्कूल में फर्स्ट डिविजन पाकर शहर का नाम रोशन किया है। उत्तराखण्ड अंडर-16 टीम के कप्तान दिव्यम रावत हाईस्कूल में 76 प्रतिशत अंक के साथ पास हुए हैं। होने को ये आकंड़े आप सभी को कम नजर आ रहे होंगे लेकिन क्रिकेट के साथ पढाई के साथ तालमेल बैठाने का अच्छा उदाहरण दिव्यम ने सभी के सामने रखा है।

पिता प्रयाग सिंह रावत और मां राजेंद्री रावत दोनों शिक्षक हैं। अपने बेटे की कामयाबी से दोनों खुश हैं। उन्होंने बताया कि पूरे साल खेलने के बाद दिव्यम ने जो किया उससे हमें खुशी है। यह अंक उसके मनोबल का ऊंचा करेंगे।  इस बारे में दिव्यम ने कहा कि सीजन खत्म होने के बाद उन्होंने पढ़ाई शुरू की। उनकी कोशिश रहती थी कि पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्रों के अनुसार तैयारी की जाए। घर का माहौल भी काफी अच्छा था जिसने मुझे सकारात्मक रहने में मदद की।

To Top
Ad