Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी राजपुरा में चार मंजिला इमारत सील, बिना नक्शे के चल रहा था निर्माण कार्य

हल्द्वानी: बिना नक्शा पास करवाए मकान या किसी भी तरह का निजी निर्माण कार्य करवाना आपको परेशानी में डाल सकता है। ऐसे कामों को कानूनी अपराध की श्रेणी में रखा जाता है। नैनीताल जिले में भी इस बीच अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अवैध निर्माण कार्यों को रोका जा रहा है। अवैध संपत्तियों को गिराया या सील किया जा रहा है। सोमवार को भी इससे जुड़ा एक बड़ा वाक्या सामने आया।

डीडीए यानी विकास प्राधिकरण ने इस अभियान के तहत एक चार मंजिला बिल्डिंग को हल्द्वानी में सील कर दिया। आपको बता दें कि राजपुरा में टनकपुर रोड पर अफसर अली का भवन निर्माण कार्या चल रहा था। जिसके लिए उन्होंने नक्शा पास नहीं करवाया था। इस संबंध में अफसर अली को पूर्व में नोटिस भी दिया गया था। लेकिन भवन स्वामी ने निर्माण जारी रखना सही समझा।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी बेस हॉस्पिटल की तबीयत में आएगा सुधार, विभाग ने निर्माण के लिए धनराशि जारी की

यह भी पढ़ें: एक पहाड़ी ऑस्ट्रेलिया पर भारी,ऋषभ की पारी ने रचा इतिहास, गाबा में 31 साल बाद हारा ऑस्ट्रेलिया

प्राधिकरण के सहायक अभियंता योगेश पंत अपनी टीम के साथ जब राजपुरा स्थित इस भवन के पास पहुंचे। तो भवन स्वामी अफसर अली से नक्शे के कागज़ मांगे गए। मगर वो कागज़ नहीं दिखा सके। इस पर प्राधिकरण द्वारा भवन सील कर दिया गया।

ऐसे में एक ओर भवन स्वामी की लापरवाही को तरह से देखा जा रहा है तो वहीं जिला विकास प्राधिकरण की सक्रियटा पर भी खासे सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। क्योंकि अगर विभाग को खबर थी कि अवैध निर्माण नोटिस के बाद भी चल रहा है। तो उन्हें तब ही आकर इसे रुकवाना चाहिए थे। अब जब चार मंजिला बिल्डिंग खड़ी हो गई तब उसे सील करने का यह फैसला सवालों के कठघरे में आ पहुंचा है।

इसके अलावा अभियान के तहत और भी कार्य रुकवाए गए। जैसे सोमवार को रोडवेज स्टेशन, मंगलपड़ाव क्षेत्र में फुटपाथ पर अवैध कब्ज़ा जमा कर बैठने वालों के खिलाफ कार्यवाही हुई और उनका सामान जब्त किया गया। कई जगह अवैध टिन शेड गिराए गए तो कई स्थानों पर अवैध काउंटरों को जमा कर लिया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बुज़ुर्गों को पेंशन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर, मोबाइल पर होगा सारा काम

यह भी पढ़ें: वैक्सीन के आते ही खुलने लगे उत्तराखंड के सभी स्कूल,शिक्षा मंत्री ने कहा पढ़ाई से समझौता नहीं

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस की अनोखी सोच, जवानों की थाली में परोसा जाएगा पहाड़ी ज़ायका

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी निवासी दीक्षांशु नेगी को मुंबई इंडियन ने आईपीएल-14 ट्रायल्स के लिए बुलाया

To Top