Nainital-Haldwani News

पांच करोड़ रुपए में कवर होगी हल्द्वानी की यह नहर, तीन साल बाद आगे बढ़ेगा CM का प्लान

हल्द्वानी: शहर में होने वाले निर्माण कार्यों के लिहाज़ से एक योजना ऐसी भी है जो तीन साल से प्रस्तावित है मगर अब तक पूरी नहीं हो सकी है। हल्द्वानी की नहर कवरिंग की घोषणा मुख्यमंत्री रावत ने तीन साल पहले की थी। अब इस योजना के लिए पांच करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है। सिंचाई विभाग ने नहर कवर करने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

आज से करीब तीन साल पहले उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पनचक्की चौराहे से लेकर कमलुवागांजा तक की नहर को कवर किए जाने का ऐलान किया था। जिसके बाद सिंचाई विभाग, जल संस्थान, ऊर्जा निगम और लोनिवि ने बकायदा चार फेज में टोटल 45 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। इन नहरों को कवर किया जाना है :-

पहला फेज – पनचक्की से लेकर चंबल पुल तक

दूसरा फेज – चंबल पुल से लेकर चौफुला चौराहे तक

तीसरा फेज – चौफुला चौराहे से कठघरिया तक

चौथा फेज – कठघरिया चौराहे से कमलुवागांजा तिराहा तक

यह भी पढें: नैनीताल में गुलदार का आतंक,लकड़ी लेने जंगल गई महिला पेड़ से नीचे गिरी

यह भी पढें: उत्तराखंड में अब तीन मंडल होंगे,चमोली,रुद्रप्रयाग,अल्मोड़ा,बागेश्वर से मिलकर बनेगा गैरसैंण

मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल इस कवरिंग के काम के एक चरण के लिए सरकार द्वारा 499.98 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। सिंचाई विभाग ने नहर कवर कराने के लिए टेंडर प्रकिया की तैयारी शुरू कर दी है।

इसके साथ ही विद्युत पोल व पेयजल लाइनें शिफ्ट करने के लिए ऊर्जा निगम और जलसंस्थान को धन मिल गया है। जल्द नहर कवरिंग के साथ ही विद्युत पोल व पेयजल लाइनों को शिफ्ट करने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढें: उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना वायरस के मामले, आज नैनीताल में सबसे ज्यादा केस

यह भी पढें: हल्द्वानी में अंडर-16 ट्रायल, 80 खिलाड़ियों को मिला अगले दौर का टिकट

सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मनोज तिवाड़ी नेजानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने दूसरे चरण के चंबल पुल से लेकर चौफुला तक 1.2 किमी नहर को कवर करने के लिए 499.98 लाख रुपए की धनराशि संबंधित विभागों को जारी कर दी है। सहायक अभियंता मनोज तिवाड़ी ने बताया कि पहले नहरों का पुनर्निर्माण, विद्युत पोल व पेयजल लाइनें शिफ्ट की जाएंगी। इसके बाद नहर का कवर कर लिया जाएगा।

किस विभाग को कितने मिले

सिंचाई विभाग – 306.20 लाख रुपए

ऊर्जा निगम – 32.91 लाख रुपए

जलसंस्थान – 160.22 लाख रुपए

लोनिवि – 66 हजार रुपए

यह भी पढें: बागेश्वर से हल्द्वानी आ रही केमू बस पलटी,काली मंदिर के पास हुआ चमत्कार,बच गई 16 जिंदगियां

यह भी पढें: पहाड़ी में बात करें उत्तराखंड के युवा डॉक्टर्स,MBBS के छात्रों को सिखाई जाएगी पहाड़ी भाषा

To Top