Nainital-Haldwani News

‘यूनिक क्रिएशन’ के द्वारा उत्तराखंड टैलेंट हंट कार्यक्रम का सफल आयोजन

हल्द्वानी:यूं तो पहाड़ के कुछ युवा प्रतिभाशाली,केवल प्रदेश में ही नहीं,बल्कि पूरे विश्व में उत्तराखंड का नाम अपने हुनर से रौशन करते आ रहे हैं। पर कईं हुनर मंद चेहरों को वक्त रहते मंच ना मिल पाने के कारण अपने सपनों से हाथ धोना पड़ता था ।पर आज स्थिति ऐसी नहीं है। उत्तराखंड में कई अच्छे बदलाव आ रहें हैं । अब कलाकारों को मंच की चकाचौंध पाने के लिए केवल बड़े शहरों का रूख करने की कोई जरूरत नहीं हैं।उत्तराखंड में हुनर को लगातार पहचाना जा रहा है। हाल ही में ‘यूनिक क्रिएशन ‘ के द्वारा उत्तराखंड टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

हल्द्वानी की यूनिक क्रिएशन एक इवेंट प्लानिंग संस्था है।इस संस्था ने हाल ही में उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में टेलेंट हंट किया । इसमें कुल 30 बच्चों का चयन किया गया।इसका फाइनल हल्द्वानी में संपन्न हुआ ,जिसमें सभी बच्चों ने बेहद सुंदरता से प्रतिभाग किया ।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिमिकरी के लिए राहुल यादव को दिया गया । दूसरा स्थान सागर आर्या व राहुल और सुनील तथा तीसरे स्थान पर निडर खालसा ग्रुप रहे।

यूनिक क्रिएशन के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा जी थी व अधिवक्ता हाई कोर्ट श्री बसन्त कुमार जी विशिष्ट अतिथि के तौर पर वहां मौजूद थे ।व मुख्य जज की भूमिका (इण्डिया बबल स्टार )रोबो विक्रम सिंह व चंद्र कला सिंह ने निभाई।

सहायक जज राखी रवीना रहे।रवीन्द्र नगरकोटी ,पंकज नेगी व निर्देशक देवकी नन्दन ,अरविंद कुमार ,महेश बिष्ट व सहायक निर्देशक अनिरूद्ध पंत द्वारा इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस मौके पर टाउन एज असोसिएट्स के सुरेंद्र गंगोला ,नरेंद्र कुमार ,प्रदीप रौतेला व यूनिक क्रिएशन की टीम के मनमोहन ,विरेन्द्र कुमार ,हेमन्त वर्मा ,ललित वर्मा रोहित कोहली व अन्य दर्शक तथा बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे ।इसका दूसरा आयोजन अगले वर्ष 2020 में होगा।

 

To Top
Ad