Nainital-Haldwani News

लाखों करोड़ों की सरकारी राशि लेकर भूल गए, हल्द्वानी तहसील ने जारी की टॉप 10 डिफॉल्टर्स की लिस्ट

हल्द्वानी: सरकारी विभागों के बकाएदारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हल्द्वानी तहसील ने सरकारी विभाग के तमाम बकाएदारों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को तहसील परिसर में दस बड़े बकाएदारों के नाम नोटिस बोर्ड पर लिस्ट बनाकर चिपका दिए गए। जिसमें से कईयों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।

बहरहाल यह पहली बार नहीं है कि बोर्ड पर नाम लगा दिए गए हैं। तहसीलदार नितेश डांगर के अनुसार पहले से ही समय समय पर बकाएदारों के नामों को पब्लिक किया जाता है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी 10 बड़े नाम सार्वजनिक किए गए हैं। हरिपुर ठठोला के रहने वाले बकाएदार बलकार सिंह के खिलाफ तो वारंट भी जारी हो गया है। बता दें कि इनके उपर आबकारी विभाग का चार करोड़ से भी अधिक बकाया है। कुर्की की कार्रवाई की तैयारियां चल रही हैं।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: मनमानी पर उतरा शिक्षा विभाग,आदेश के बगैर ही 200 स्कूलों में शुरू हुए Exam

यह भी पढ़ें: दहेज के लिए हत्या! नैनीताल के अयारपाटा क्षेत्र में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत

पूरी सूची पर एक बार नज़र डालें तो पता चलता है कि सरकार विभाग का इतना ज़्यादा रुपया तो बकाएदारों की जेब में घूम रहा है। नंबर वन, बलकार सिंह पर आबकारी विभाग का 4,08,70,998 रुपया बकाया है। इनके बाद खनन विभाग के बकाएदारों में पंकज भट्ट पर रुपए 18,36,60, मोहन सिंह परिहार पर रुपए 8,86,070, देवेंद्र कुमार पर रुपए 8,17,760 और पीतांबर पोखरिया पर 3,12,420 रुपयों का बकाया चढ़ा हुआ है।

इसके अलावा उपभोक्ता फोरम के बड़े बकायदार द न्यू इंडिया इंश्योरेंस पर 2,88,000 का बकाया है। साथ ही वाहन कर विभाग के बकायदारों में कविराज सिंह पर रुपए 2,83,949 जबकि रणजीत सिंह पर रुपए 2,19,800 और राजेंद्र भट्ट पर 2,19,660 का बकाया है। इसके अलावा अंतिम स्थान पर कर विभाग के बकायदार के तौर पर डीएफओ तराई केंद्रीय का नाम है। जिस पर 1,79,705 रुपयों का बकाया है।

खनन और आबकारी ही राजस्व का बड़ा स्त्रोत है। देखा जाए तो सूची में सबसे ज़्यादा बकाएदार खनन के ही हैं। तीन लोग वह भी हैं जो कि वाहन कर का भुगतान नहीं कर सके हैं। खैर सूची में गौर करने वाला नाम प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग का है। ऐसे में सवाल सरकारी विभाग के रवैये पर खड़े होना तो लाज़मी है।

यह भी पढ़ें: जल्द बदलेगी पिथौरागढ़ के चंडाक की तस्वीर,करोड़ो का होगा खर्चा, प्रस्ताव तैयार

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के 20 हजार परिवारों को पानी के संकट से जल्द मिलेगी राहत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: घर बर्बादी का कारण बना अवैध संबंध, पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: सीबीएसई 10वीं और 12वीं के एग्जाम 4 मई से शुरू,फेस मास्क पहनना जरूरी होगा

To Top
Ad