Nainital-Haldwani News

लो जी, एक्सप्रेस बन गई काठगोदाम से चलने वाली ये पैसेंजर ट्रेन, चार मार्च से शुरू होगा संचालन

हल्द्वानी: रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए अनेकों तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना काल से बंद पड़ी ट्रेनें संचालित होना शुरू हो रही हैं। तो वहीं सुविधाओं पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है। अब काठगोदाम और हल्द्वानी के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब मुरादाबाद जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आपको एक्सप्रेस की रफ्तार से गंतव्य तक पहुंचाएगी।

जी हां, अब काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन को नए अवतार में संचालित किया जाएगा। अब यात्रियों को मंजिल तक पहुंचने के लिए पहले से कम समय लगेगा। मगर किराया भी पहले से ज़्यादा देना होगा। साथ ही इस ट्रेन का नाम भी बदल दिया गया है।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह करने जा रहे हैं शादी,इसलिए BCCI ने दी छुट्टी, स्पो‌र्ट्स एंकर से होगी शादी !

यह भी पढ़ें: टिहरी और हल्द्वानी के दो लोग हैं लापता, परिवार को चाहिए आपकी सहायता, शेयर करें

आपको योद होगा अभी कुछ ही दिन पहले इस ट्रेन को फिर से संचालित करने की घोषणा हुई थी। बहरहाल अब इस ट्रेन के लिहाज से कुछ बदलाव किए गए हैं। हर स्टेशन पर रुकने वाली काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन अब काठगोदाम-मुरादाबाद विशेष एक्सप्रेस कहलाएगी।

लाजमी है कि नाम की तरह सफर भी एक्सप्रेस जैसा ही होगा और किराया भी। अब इस ट्रेन के यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन के बजाय एक्सप्रेस का किराया देना होगा। मतलब 30 रुपए के साधारण किराए को अब बढ़ाकर 55 रुपए कर दिया जाएगा। इसके अलावा यात्रियों का वक्त भी एक्स्ट्रा बच सकेगा।

पहले जहां यह ट्रेन मुरादाबाद या वापस काठगोदाम पहुंचने में पांच घंटे लेती थी। वहीं अब यह सफर केवल सवा तीन घंटे में पूरा हो जाएगा। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि चार मार्च से शुरू हो रही यह ट्रेन अब एक्स्प्रेस की स्पीड से चलेगी और साथ ही किराया भी पहले से ज़्यादा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: इन दो जगहों पर बनेंगे नए विश्वविद्यालय, उत्तराखंड कैबिनेट ने दी मंजूरी

यह भी पढ़ें: TV9 भारतवर्ष की जीत में चमके मधुर और संत प्रसाद, न्यूज 18 का 3-0 से किया क्लीन स्वीप

यह भी पढ़ें: SSP प्रीति प्रियदर्शिनी का नया आइडिया कराएगा पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की दोस्ती

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज 90 करोड़ की वसूली तीन हज़ार कर्मचारियों से करेगा,सामने आई अहम जानकारी

To Top