Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी की महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर, अक्षरा एकेडमी में दो फ्री ट्रेनिंग सेंटर शुरू

हल्द्वानी: प्रदेश में पलायन एक गंभीर मुद्दा है। पलायन ही वह कारण है जिसकी वजह से गांव के गांव खाली हो रहे हैं। पलायन की समस्या का तोड़ रोजगार है। इसी कड़ी में अब स्किल इंडिया के तहत हल्द्वानी की अक्षरा एकेडमी में महिलाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण सेंटर शुरू हो गए हैं।

दरअसल हाल फिलहाल में जब उत्तराखंड के दूरस्थ गांवों से पलायन करने वालों की संख्या बढ़ी तो सरकार द्वारा इस समस्या की नब्ज़ टटोली गई। अब रोजगार ना मिल पाना एक मुख्य कारण था जो उभर कर सामने आया। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं पर फोकस करना शुरू किया। इस समय उत्तराखंड में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कई स्किल डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं।

इसी सिलसिले को अब हल्द्वानी जे आर पुरम स्थित अक्षरा एकेडमी आगे बढ़ाएगी। अक्षरा ऐकेडमी में दो ट्रेनिंग सेंटर शुरू हो गए हैं। जिसमें महिलाओं को तरह-तरह के रोजगार संबंधी स्किल जैसे कढ़ाई, बुनाई, आदि में प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण निशुल्क होगा। इसका एक मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तीकरण भी है।

स्किल इंडिया प्रोग्राम के उत्तराखंड के स्टेट कोऑर्डिनेटर आशीष अरोड़ा (स्टेट हेड स्किल इंडिया) और प्रोग्राम के नैनीताल के ट्रेनिंग प्रोवाइडर गौतम तेजवानी ने अक्षरा एकेडमी में पहुंचे और महिलाओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। बता दें कि इस उपलब्धि में अक्षरा ऐकेडमी की संचालक रचना मिश्रा का योगदान भी सराहनीय रहा है।

अक्षरा एकेडमी एक प्ले स्कूल है। इस एकेडमी में योगा, मेडिटेशन से लेकर डांस और म्यूज़िक सेंटर भी हैं। देखा जाए तो अक्षरा एकेडमी और स्किल इंडिया के इस प्रयास से हल्द्वानी और आसपास के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को खासा फायदा होगा। महिलाएं रोजगार की तरफ अग्रसर हो सकेंगी। जिससे नारी सशक्तीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। अक्षरा एकेडमी में कंप्यूटर ट्रेनिंग, मोबाइल रिपेरिंग, ब्यूटी पार्लर और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सपना होगा साकार,उत्तराखंड पुलिस में दो हजार कांस्टेबलों की भर्ती

यह भी पढ़ें: निराश ना हो उत्तराखंड के युवा, रद्द हुई परीक्षा दोबारा होगी, सेना कार्यालय से बड़ा अपडेट

यह भी पढ़ें: हाईटेंशन लाइन से पालम सिटी के लोगों को खतरा, सुरक्षा के लिए DM को भेजा ज्ञापन

यह भी पढ़ें: योग फेस्टिवल के बाद विश्व भी माना, ऋषिकेश है योग की धरती

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:कलावती चौराहे पर फायरिंग मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

यह भी पढ़ें: रामनगर के अनुज रावत ने लगाई दिल्ली की नैया पार,उत्तराखंड विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर

To Top