Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: करोड़पति नीलू शाह को गला घोंटकर मारा, पुलिस ने शुरू की जांच

हल्द्वानी:आरटीओ रोड स्थित नीलू शाह (75 साल) मौत मामले में नया खुलासा सामने आया है। पोस्टमार्टम में पुलिस को ये सबूत मिले है कि उनकी गला घोटकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। इसके अलावा पुलिस को ये भी सबूत मिले है कि बुजुर्ग नीलू शाह ने जान बचाने की कोशिश की।

यह भी पढ़े: हल्द्वानी के इस क्रिकेट कोच के युवा खिलाड़ियों को मिला बड़े मंच का टिकट, कोई इंडिया खेला तो कोई…

बता दें कि मंगलवार को आरटीओ रोड पर भट्ट फॉर्म के निकट दीवान बेड के अंदर नीलू शाह का शव मिला था। वो अपनी बहन महेश्वरी के साथ घर पर रहते थे। नैनीताल में नीलू शाह का परिवार खासा विख्यात है उनकी करोड़ो की सपंत्ति है, पुलिस इस नजरिए से भी मामले को देख रही है। शव के गले पर साड़ी और पतली वायर बंधी हुई थी। वहीं उनके पैर भी बंधे हुए थे। पहले तो पुलिस इस मामले को आत्महत्या के पूर में देख रही थी लेकिन दीवान बेड के अंदर नीलू के शव के पहुंचने ने पुलिस को दूसरी दिशा में जांच करने पर मजबूर किया और अब वो पूरे मामले की कड़ी खोजने में जुट गई है।

हल्द्वानी: नए लक्ष्य के साथ शुरू होगा HCA का नया क्रिकेट सत्र

पोस्टमार्टम में आया सामने

पुलिस पूर्ण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंजतार कर रही है। वहीं बुधवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में नीलू की मौत दम घुटने से हुई है इस बात की जानकारी सामने आ रही है। नीलू के गले में कई मालाएं थी और उसके गले में उसके भी ऩिशान सामने आए है। पोस्टमार्टम के बाद शव को नीलू के कज़न विजय शाह को सौंप दिया गया है।

हल्द्वानी प्रकाश डेंटल टिप्स- रूट कैनाल उपचार से दूर होगा दांतों का अहसाय दर्द

पुलिस को मिली जानकारी

इस मामले को पुलिस संपत्ति से भी जोड़कर देख रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि नीलू का जमीन के चलते भाई राजेंद्र नाथ शाह से विवाद चल रहा था। दोनों का नैनीताल के अावागद कंपाउंड स्थित जमीन को लेकर मालिकाना हक के लिए कोर्ट में 15 साल से केस चल रहा है।बताया जा रहा है कि मां उमारानी शाह ने मरने से पहले 5000 हजार वर्ग की ये जमीन नीलू के नाम की थी। बुधवार को इस केस की सुनवाई थी लेकिन हादसे के बाद कोई भी कोर्ट नहीं पहुंचा। मुखानी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि नीलू के कमरे की तलाशी के दौरान उनके कपड़ों से 65 हजार रुपए मिले है।

शैमफॉर्ड स्कूल:प्रैक्टिकल बेस पढ़ाई से होगी छात्रों की नींव मजबूत

इस मामले की जांच पर हल्द्वानी सीओ दिनेश ढौंडियाल ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। मामले की जांच के लिए नीलू के परिवार से संबंध रखने वाले हर शख्स का पता लगाया जा रहा है।

 

To Top