Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में पूरे हुए 60 हज़ार प्रवेश, हल्द्वानी शहर पसंदीदा केंद्रों में शामिल

हल्द्वानी: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी यानी उत्तराखंड मुक्त विवि ने हर साल की भांति इस बार भी अनेक पाठ्यक्रमों के लिये प्रवेश जारी किये थे। प्रवेश प्रक्रिया जारी होने के उपरांत ही छात्र-छात्रांओं ने विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन करना शुरू कर दिया था। आंकड़ों के अनुसार अब तक तकरीबन 60 हज़ार छात्र-छात्राएं विभिन्न विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला ले चुके हैं। राज्य भर में उत्तराखंड मुक्त विवि के करीब आठ क्षेत्रीय कार्यालय हैं। इन सभी कार्यालयों के तहत 120 अध्ययन केंद्र हैं, जिनमें अभी तक कुल 59868 शिक्षार्थी दाखिला ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पूर्व कप्तान तन्मय श्रीवास्तव ने क्रिकेट को 30 साल की उम्र में अलविदा कहा

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: बिष्ट उद्योग आपकों दे रहा है 9990 रुपए में स्टार्टअप करने का मौका

अनेकों कार्यालय क्षेत्रों में एडमिशन लेने वाले छात्र छात्राओं में से सबसे ज़्यादा तादाद में प्रवेश देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय में लिए गए हैं। उसी सूची में हल्द्वानी दूसरे नंबर पर है। देहरादून में 18181, में 14248, रुड़की में 6931, रानीखेत में 6711, उत्तरकाशी में 4892, पौड़ी में 3757, पिथौरागढ़ में 2840 और बागेश्वर में 2308 शिक्षार्थियों ने प्रवेश सुनिश्चित करवा लिया है। अगर हम स्नातक और स्नाकोत्तर के आधार पर विभाजन कर के देखें तो अभी तक कुल 37535 छात्र छात्राओं ने स्नातक तथा 22333 शिक्षार्थियों ने स्नाकोत्तर में प्रवेश लिया है। स्नाकोत्तर में भी छात्र छात्राओं ने एमए, एमएससी, एमकॉम एवं अन्य व्यवसायिक कोर्सेज़ जैसे कंप्यूटर विज्ञान, पत्रकारिता, योग व समाज कार्य के लिये दाखिला लिया है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:दहेज के लिए बहू को घर से निकाला,एक साल पहले हाथरस में हुई थी शादी

यह भी पढ़ें: संयुक्‍त राष्‍ट्र की प्रतियोगिता, दुनिया में उत्तराखंड की आस्था को मिला दूसरा स्थान

बता दें की कोरोना महामारी के प्रकोप के कारणवश इस साल विवि में दाखिले हेतु आवेदन पत्र मंगाने में खासा विलंब हुआ है। लंबे समय के बाद अब छात्र छात्राओं को प्रवेश मिलने के बाद, सभी ने राहत की सांस ली है। उत्तराखंड मुक्त विवि के विद्यार्थियों ने भी इस साल ज़्यादातर घर पर ही रह कर ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई की है।

यह भी पढ़ें: बैठक में नहीं पहुंचे,DM स्वाति एस भदौरिया ने सरकारी विभागों को नैनीताल बैंक से खाता हटाने को कहा

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद उत्तराखंड लौटेंगे सलाहकार अजीत डोभाल,गांव में पैतृक घर बनाएंगे

To Top