Nainital-Haldwani News

साइबर ठगी के बाद महिला ने डायल किया हेल्पलाइन नंबर, हल्द्वानी पुलिस ने 20 हजार रुपए बचाए

हल्द्वानी: साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों ने सभी को हैरत में डाल दिया है। यूपीआई पेमेंट के दौर में इन मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। ठग चालाकी से लोगों को अपने झांसे में लेते हैं लेकिन नैनीताल पुलिस भी स्मार्ट हो गई है। पिछले कुछ वक्त में जिले की पुलिस ने कई लोगों के रुपए रिकवर किए हैं जो राहत की बात है।साइबर ठगी से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। 10 मार्च को टीपी नगर हल्द्वानी निवासी ममता उप्रेती ने साइबर सेल हेल्पलाइन नंबर 8171200003 पर जानकारी दी कि उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है।

पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और फलस्वरूप उसे कामयाबी मिली। साईबर सैल हल्द्वानी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगी गयी धनराशि मे से 20420.50 को ब्लाक करवाकर उक्त धनराशि शिकायतकर्ता के खाते मे वापस कराया गया । पीडित व्यक्ति द्वारा साईबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद किया गया।

To Top