Auto Tech

TUV300 का आया नया मॉडल , जानें कार की कीमत

नई दिल्लीः  भारतीय बाजार में Mahindra TUV300 का नया लुक लॉन्च किया गया है। Mahindra ने TUV300 फेसलिफ्ट को बेहद नए और कूल अंदाज में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 8.38 लाख रुपये रखी गई है। इसके silhouette और बॉक्सी SUV डायमेंशन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो कार को पहले के मुकाबले ज्यादा आक्रामक और मस्कुलर लुक देते हैं।2019 TUV300 Facelift के फ्रंट में प्यानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल के साथ ब्लैक क्रोम इंसर्ट्स, साइड क्लेडिंग और नए डिजाइन का X-शेप मेटॉलिक ग्रे स्पेयर व्हील कवर दिया है। TUV300 Facelift में नए हेडलैंप डिजाइन के साथ डेटाइम रनिंग लैंप्स (DRLs) और कार्बन ब्लैक फिनिश दी गई है। ‘बोल्ड न्यू TUV300’ में 2-स्टेज टर्बोचार्जर के साथ 1.5-लीटर mHAWK10 डीजल इंजन दिया गया है। ये इंजन BS4 कॉम्पलिएंट है और 100 bhp का पावर और 240 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। TUV300 को सबसे पहले साल 2015 में सितंबर के महीने में लॉन्च किया गया था। इसे इन-हाउस डिजाइन किया गया है और ये नए प्लेटफॉर्म पर बना है। कंपनी ने अब तक लॉन्चिंग के बाद से इसके 1 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है।महिंद्रा ने अपने बयान में बताया कि बोल्‍ड न्‍यू टीयूवी300 के डिजाइन को और आकर्षक बनाया गया है और इसमें कई नए फीचर्स जैसे ब्‍लैक क्रॉम इंसर्ट के साथ पियानो ब्‍लैक फ्रंट ग्रिल, मजबूत साइड क्‍लैडिंग और नए तरीके से बनाए गए एक्‍स-आकार के मेटेलिक ग्रे स्‍पेयर व्‍हील कवर शामिल हैं।महिंद्रा एंड महिंद्रा के सेल्‍स एंड मार्केटिंग प्रमुख, ऑटोमोटिव डिवीजन, विजय राम नाकरा ने कहा कि टीयूवी300 ने पहले ही 1 लाख संतुष्‍ट ग्राहकों के साथ अपने आप को कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में स्‍थापित कर लिया है। मुझे पूरा भरोसा है कि बोल्‍डर और अधिक मजबूत डिजाइन ऐसे ग्राहकों को आकर्षित करने में मददगार होगी, जो एक वास्‍तविक एसयूवी चाहते हैं, जो स्‍टाइलिश और पावरफुल हो और उनके लाइफस्‍टाइल में इजाफा करती हो।Mahindra ने अपनी इस सब्कॉम्पैक्ट SUV को 7 कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इनमें 2 नए कलर वेरिएंट्स Highway Red और Mystic Copper शामिल हैं। इसके साथ ही स्टाइल के लिए इसमें ड्यूल टोन रेड + ब्लैक / सिल्वर + ब्लैक, बोल्ड ब्लैक, मैजेस्टिक सिल्वर और पर्ल व्हाइट शामिल हैं।

साहस होम्योपैथिक की ये टिप्स मानसिक रोग से दिलाएगी निजात

To Top