Auto Tech

भारत में लॉन्च हुआ 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला ‘रेडमी नोट 7एस’


नई दिल्लीः Redmi Note 7S को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Xiaomi India ने सोमवार को नए रेडमी नोट 7एस हैंडसेट से पर्दा उठाया। नया हैंडसेट शाओमी की Redmi Note 7 सीरीज़ का हिस्सा है। इससे पहले Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro लॉन्च हो चुके हैं। नए Redmi Note 7S स्मार्टफोन की बिक्री 23 मई से Flipkart, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर्स में होगी। फोन को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। अहम खासियतों की बात करें रेडमी नोट 7एस में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 4,000 एमएएच की बैटरी होगी। इसके अलावा फोन में दो रियर कैमरे भी हैं। इनमें से एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। गौर करने वाली बात है कि Redmi Note 7S के स्पेसिफिकेशन चीन में लॉन्च किए गए Redmi Note 7 वाले ही हैं।
Redmi Note 7S की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। यह दाम 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल का है। हैंडसेट के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये में बेचा जाएगा। दोनों ही वेरिएंट ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सेफायर ब्लू रंग में बिकेंगे। Xiaomi ने जानकारी दी है कि Redmi Note 7S की बिक्री 23 मई से Flipkart, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर्स में होगी।


Redmi Note 7S स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में Redmi Note 7 सीरीज़ का तीसरा फोन है। Redmi note और Redmi note 7pro फरवरी महीने में लॉन्च किए गए थे। देखा जाए तो नया हैंडसेट चीन में  किए गए रेडमी नोट 7 का भारतीय अवतार है।
डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी नोट 7एस एंड्रॉयड ओरियो पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5 डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी/ 4 जीबी रैम मिलेंगे। स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi Note 7S में दो रियर कैमरे हैं। एलईडी फ्लैश के साथ एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगाापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4 सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, 4 जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ और वाई-फाई सपोर्ट शामिल है।

To Top