Uttarakhand News

तिरंगे के प्रिंट वाला मास्क बेचने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा : SSP

तिरंगे के प्रिंट वाला मास्क बेचने वालों के खिलाफ मुकादमा दर्ज होगा : SSP

हरिद्वार: स्वंतत्रता दिवस पहले राष्ट्र ध्वज दुकानों में मिलने लगते हैं। बच्चे बड़े शौक से तिरंगे को लेते हैं। कई ऑफिसों में भी तिरंके लगाए जाते हैं और यह देश के सम्मान में किया जाता है लेकिन अपनी दुकान चलाने के लिए कई तिरंगे का अपमान करते हैं। बाजार में राष्ट्र ध्वज के प्रिंट वाले मास्क आए हैं। इस बारे में जैसे ही हरिद्वार पुलिस प्रशासन को जानकारी मिली तो एसएसपी ने तुरंत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश अपनी टीम को दिए हैं।

बाजार में राष्ट्र ध्वज मिलने की शिकायत लेकर कुछ संगठनों ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की थी। उनका कहना था कि पैसे कमाने के लिए राष्ट्र ध्वज का अपमान किया जा रहा है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने पुलिस के साथ सभी तहसील के उपजिलाधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इसके बाद एसएएसपी ने पुलिस को कार्रवाई करने को कहा है। एसएसपी सैंथिल अबूदई कृष्णराज एस का कहना है कि सभी व्यापारियों को आगाह कर दिया गया है। अगर कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि इस तरह के मास्क ना खरीदे।

To Top