Entertainment

बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह का राज, 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म

हल्द्वानीः सौरभ काण्डपाल- साल की सबसे बहुचर्चित फिल्म कबीर सिंह बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म 21 जून को रिलीज हुई थी।कबीर सिंह का फीवर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की रोमांटिक ड्रामा 2019 की बड़ी-बड़ी फिल्मों को टक्कर दे रही है। बता दें कबीर सिंह 5वी दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। इस फिल्म की धुआंदार कमाई पांचवे दिन यानी 25 जून को भी जारी रही। 20.21 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत करने वाली कबीर सिंह फिल्म ‘भारत’ के बाद साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली मूवी बन चूकी है। बता दें कि शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने मंगलवार को 16 करोड़ की कमाई की है। फिल्म इतनी दमदार है कि अब तक फिल्म ने 104 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी की मूवी ‘कबीर सिंह’ साउथ की ब्लॉकबास्टर फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को भी संदीप रेड्डी वांगा ने ही निर्देशित किया है। जिन्होनें अर्जुन रेड्डी बनाई थी। कबीर सिंह में शाहिद कपूर ने एक सिरफिरे आशिक का किरदार निभाया है। कबीर सिंह नशे और कुछ और कारणों के वजह से उसके पिता घर से निकाल देते हैं। कहानी फ्लैशबैक में जाती है, जहां पता चलता है कि कबीर गुस्से पर काबू ना पा सकनेवाला एक ऐसा मेडिकल स्टूडेंट है, जो टॉपर होने के साथ-साथ फुटबॉल का चैंपियन भी है, मगर गुस्सैल होने के कारण किसी से भी भीड़ जाना उसके लिए एक आम बात है। उसकी हरकतों के कारण उसे कॉलेज से भी सस्पेंड कर दिया जाता है।वह कॉलेज छोड़नेवाला ही होता है कि तभी उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है। उसे कॉलेज कैंपस में प्रीति सिक्का (कियारा अडवानी) 19 साल की खूबसूरत और सिंपल लड़की दिखाई देती है। पहली नजर के प्यार का रंग कबीर पर कुछ ऐसा चढ़ता है कि वह पूरे कॉलेज में ऐलान कर देता है कि प्रीति सिर्फ उसकी है और उसकी तरफ आंख उठाकर जो भी देखेगा वह उसको बहुत मारेगा। इसके बाद दोनों के बीच प्यार हो जाता है। लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हो जाता है जिससे प्रीति की शादी कहीं और कर दी जाती है। उसके बाद कबीर सेल्फ डिस्ट्रक्शन की वे तमाम हदें पार कर जाता है। वो शराब और ड्रग्स के नशे में पूरा खो जाता है।

छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स

संदीप रेड्डी वांगा ने इल फिल्म को बड़े ही निराले तरीके से सबके सामने पेश किया है। फिल्म देखते समय युवा अपने आप को कबीर सिंह की जिदंगी को अपनी जिदंगी से जोड़ने लगते हैं। कबीर सिंह के रोल में शाहिद कपूर ने जो ऐक्टिंग की है, इसे उनका अब तक का बेस्ट किरदार माना जा सकते हैं। कबीर के ग़ुस्से को, प्यार को और जुनून को शाहिद ने जिस तरह परदे पर जिया है शायद ही कोई और कलाकार इसे निभा पाता। वहीं कियारा अडवाणी प्रीति के रोल में जंची हैं, फ़िल्म में उनके डायलॉग्स बहुत कम हैं, लेकिन कियारा ने बिन बोले ही प्रीति के किरदार को बख़ूबी जिया है। कबीर सिंह के भाई करन के रोल में अर्जन बाजवा ने भी बहुत अच्छा काम किया है। फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड म्यूजिक काफी दमदार है।

इस साल आई भारत, गली बॉय, केसरी और टोटल धमाल के मुकाबले कम स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बावजूद कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है। कबीर सिंह को सिर्फ 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। कबीर सिंह के कलेक्शन में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि फिल्म वर्किंग डेज में भी शानदार कलेक्शन कर रही है। देखना मजेदार होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह का तूफान कहां जाकर थमता है। क्या कबीर सिंह uri का रिकोर्ड तोड़ने में कामयाब रहेगी।

 

To Top