Entertainment

इस सीरियल से पिछड़ गया तारक मेहता का उल्टा चश्मा, जानिए

नई दिल्लीः टीवी जगत के दो बड़े सीरियल्स में शुमार तारक मेहता का उल्टा चश्मा और ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों के बीच शुरुआत से काफी लोकप्रिय बने हुए हैं। बता दें कि तारक मेहता 28 जुलाई 2008 को लॉन्च हुआ था। वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है 12 जनवरी 2009 को ऑनएयर हुआ था। ये दोनों सबसे लंबे चले हिंदी शोज की टॉप लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है से एक साल पहले लॉन्च होने के बावजूद तारक मेहता एपिसोड्स की गिनती में कार्तिक-नायरा के सीरियल से पीछे हैं।7 जून तक तारक मेहता के कुल एपिसोड 2748 थे। वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है 3000 एपिसोड पूरे करने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अभी तक कार्तिक-नायरा के शो ने 2,931 एपिसोड पूरे किए हैं। वहीं तारक मेहता को 11 साल पूरे होने वाले हैं। बता दें कि टीवी पर सबसे लंबे चलने वाले शो की लिस्ट में मलयालम सीरियल मुंशी टॉप पर है। इसके कुल 6683 एपिसोड प्रसारित हुए थे। ये शो 18 साल तक चला था। अगर हिंदी शो की बात करें तो लिस्ट में ये रिश्ता क्या कहलाता है ने टॉप पर अपनी पकड़ बनाई रखी है। दूसरे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा बना हुआ है।

दोनों टीवी सीरियल्स की सबसे खास बात ये है कि 10 और 11 सालों से चले आ रहे ये दोनों शो आज भी लोगों के दिलों में अपनी एख खास जगह बनाऐं हुंए हैं। देखा गया है कि टीआरपी के मामले में तारक मेहता का उल्टा चश्मा और ये रिश्ता क्या कहलाता है टॉप-10 में अपनी जगह बनाऐ हुंए हैं। दर्शकों की तरफ से मिल रहे प्यार की वजह से शो के मेकर्स स्टोरीलाइन में तमाम ट्विस्ट एंड टर्न्स डालकर कहानी को रोचक बना देतें हैं। दोनों शो नबंर 1 में रहने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं।

WARTS की परेशानी मिलेगा निजात, जरूर देखे साहस होम्योपैथिक टिप्स

To Top