Nainital-Haldwani News

हल्द्वानीः तो इस तारीख से नैनीताल रोड पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा, जानिए

हल्द्वानीः शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन आए दिन कड़े नियम लागू करती है। शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर पहल की है। प्रशासन ने विभिन्न विभागों के अफसरों और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में कई निर्णय लिए। इसमें ई-रिक्शा को नैनीताल रोड पर प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है। वहीं मंगलपड़ाव से ओके होटल तक नो पार्किंग जोन बनाने का निर्णय लिया गया।

बता दें कि नियमों का पालन नहीं करने वाले ऑटो और टेपों चालकों के खिलाफ 20 दिसंबर से अभियान चलाने की बात कही गई है।सोमवार को नगर निगम में सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव और नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया के नेतृत्व में ट्रैफिक प्लान को लेकर बैठक हुई। बैठत में तय किया गया कि अलग-अलग रूट में अलग-अलग कलर पट्टी के टेपों, विक्रम, आटो चलेंगे। चालकों की वर्दी और परिचय पत्र भी अनिवार्य कर दिया गया है।

इतना ही नही रोटेशन के तहत रात को टेंपो संचालन किया जाएगा। रात को चलने वाले टेपों का किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। बता दें कि चंबल पुल से कटघरिया तक सड़क बनाने के लिए शासन से वार्ता करने का भी निर्णय लिया गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एचएस रावत का कहना है कि ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए कई जगह डिवाइडर बनाए जाएंगे। वहीं चंबल पुल की सड़क के चौड़ीकरण, चौराहे का सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इस दौरान एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, आरटीओ राजीव मेहरा, एआरटीओ गुरदेव सिंह, विपल पांडे, महेश चंद्रा, हरकेश सिंह, केदार पलड़िया आदि मौजूद रहे।

बैठक में लिए गए निर्णय
– टेंपो में आगे सवारियां बैठाई तो कटेगा चालान
– लालकुआं-बरेली, नैनीताल रोड, कालाढूंगी और रामपुर रोड में कलर कोड होगा लागू।
– टेपों, विक्रम, टैक्सी-मैक्सी को चारों ओर से चार इंच की पट्टी में कलर पट्टी लगानी होगी।
– चालकों को पहननी पड़ेगी वर्दी, लगाना होगा आई कार्ड।
– रेट लिस्ट लगानी होगी।
– महिला हेल्प लाइन नंबर, पुलिस का टोल फ्री नंबर भी गाड़ी में लिखना होगा।
– रात में भी रूट से चलेंगे टेंपो। इनका किराया भी तय होगा।

To Top