Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में आधार कार्ड के लिए डाकघर में मारामारी, सुबह से लग जाती हैं लंबी लाइन

हल्द्वानीः शहर में आधार कार्ड के जरिए धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। इसके चलते आधार कार्ड बनाने का काम शहर के प्रधान-डाकघर और बैंकों की कुछ चुनिंदा शाखाओं को सौंप दिया गया है। इससे पहले आधार कार्ड कामन सर्विस सेंटरों में बन जाते थे। लेकिन देखा गया था कि इसके चलते शहर के लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। लेकिन जैसे ही आधार कार्ड बनाने का काम प्रधान डाकघर को दिया गया तो इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्टाफ की कमी होने की वजह से आधार कार्ड बनाने में रोजाना लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
बता दें कि हल्द्वानी में आधार कार्ड के लिए प्रधान डाकघर, पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा और बैंक आफ बड़ौदा की मंगलपड़ाव शाखा को अधिकृत किया गया है। इनमें जाकर लोग अपना आधार बना सकते हैं। लेकिन आधार बनवाने वालों की भीड़ इतनी ज्यादा है कि तीनों जगहों पर कार्ड नही बन पा रहें हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रधान डाकघर में लोग रोजाना सुबह पांच बजे से जमा होने शुरू हो जाते हैं। मगर दिन भर में करीब 25 कार्ड ही बन पाते हैं।
पोस्टमास्टर चंद्रशेखर परगाईं का कहना है कि डाकघर में लोगों के हाथों की अंगुलियों और आंखों को स्कैन करने के लिए सिर्फ एक ही बायोमैट्रिक्स मशीन है और मशीन को चलाने के लिए सिर्फ एक ही कर्मचारी है। उनका कहना है कि डाकघर के अपने वैसे ही बहुत से काम होते हैं। सबसे पहले सुबह जो 25 लोग रजिस्टर में नाम दर्ज करते हैं, उन्हें टोकन दे दिए जाते हैं। इनके आधार बनाने की प्रक्रिया में ही पूरा दिन लग जाता है। वहीं नैनीताल हाईवे स्थित बैंक आफ बड़ौदा की मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक राजीव का कहना है कि लोग उनकी मंगलपड़ाव स्थित बैंक की शाखा में और पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

वहीं लोगों का कहना है कि प्रधान डाकघर, पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा और बैंक आफ बड़ौदा की मंगलपड़ाव शाखा को आधार कार्ड बनाने की सेवा के लिए अतिरिक्त लोगों को रखना चाहिए, और कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी और सुधार आए, जिसके चलते शहर के लोगों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स

To Top