Nainital-Haldwani News

कामयाबी: बनभूलपुरा से गायब बच्ची को ग्वालियर से खोज लाई हल्द्वानी पुलिस

हल्द्वानी: शहर की पुलिस ने एक बार फिर अपनी कार्यशैली से वाहवाही लूटी है। करीब एक हफ्ते पहले (20 जुलाई 2018) को बनभूलपुरा से लापता हुई 12 साल की बच्ची को हल्द्वानी पुलिस मध्य प्रदेश के ग्वालियर से खोज लाई। पुलिस ने बच्ची को सकुशल परिवार को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार 20 जुलाई के दिन मोहम्मद नईम निवासी इन्द्रानगर बनभूलपुरा ने पुलिस को सूचित किया कि उनकी 12 साल की भतीजी घर से लापता हो गई है। उन्होंने बताया कि बच्ची को उसकी मौसी ने किसी बात को लेकर डांठा था जिससे नाराज होकर वो घर छोड़कर चले गई। घर छोड़ने से पहले बच्ची ने खत भी लिखा जिसमें उसने बताया कि वो अपनी मर्जी से घर छोड़ रही है। उसने अपने खत में ये भी लिखा कि वो अपने मौसा मोहम्मद नईम की जेब से 500 रुपए ले जा रही है।

परिजनों ने बनभूलपुरा थाने में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद उसकी तलाश के लिए सब इंस्पेक्टर विनोद घई के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया था। टीम द्वारा गुमशुदा बच्ची को सकुशल विरला रेलवे लाइन थाना गोला के मन्दिर जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश से बरामद किया, जिसके बाद शुक्रवार( 27 जुलाई 2018) को थाना बनभूलपुरा लाया गया। बच्ची को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर बयान दर्ज करा पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं हल्द्वानी पुलिस ने एक बार फिर साबित किया इस तरह मामलों को गंभीरता से लेना कितना जरूरी है। वहीं परिजनों ने बच्ची के घर पहुंचने के बाद पुलिस को धन्यवाद किया।

To Top
Ad