Nainital-Haldwani News

बाइक सवार को अज्ञात गाड़ी ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

हल्द्वानीः आज भारत में सबसे ज्यादा मौते किसी बीमारी से नही, बल्कि सड़क हादसों में हो रही है। आज के दौर में सड़क दुर्घटना एक आम सी बात हो गयी। सड़क हादसे का मुख्य कारण यह है की लोग सड़क यातायात के नियमों की अनदेखी करते हैं। तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना, नशे में ड्राइविंग करना और गलत दिशा में गाड़ी चलाना सड़क हादसो की मुख्य वजह है। ऐसा ही एक मामला कुंवरपुर का है जहां एक अज्ञात गाड़ी ने बाइक सवार को बड़ी बेरहमी से रौंद दिया। जिसके बाद रात को युवक का शव मिला। बता दें की हादसा सोमवार रात दस बजे कुंवरपुर तल्ला चौराहे के पास हुआ। रात करीब दस बजे बाइक सवार युवक हल्द्वानी से परीक्षा देकर लौट रहा था तभी अचानक एक अज्ञात गाड़ी ने कुंवरपुर के पास उसको जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने चोरगलिया पुलिस को हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने शिनाख्त की तो युवक के आधार कार्ड से पता चला कि बाईक सवार का नाम उपदेश सिंह हैं जिसकी उम्र 20 साल है। युवक मूलरूप से यूपी के बलिया दूबे छपरा का निवासी है लेकिन अस्थायी रूप से ऊधमसिंह नगर जिले के सिसौना सितारगंज में अपने पिता रमेश सिंह के साथ रहता था। थानाध्यक्ष संजय जोशी ने बताया कि युवक के पास से सितारगंज और खटीमा के विजिटिंग कार्ड मिले हैं। संजय जोशी ने बताया कि जिस दिन यह हादसा हुआ उस दिन युवक हल्द्वानी में परीक्षा देने गया था और रात जब वह वापस लौट रहा था तभी वह इस दर्दनाक हादसे का शीकार हो गया। हादसे के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

To Top