Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: लक्की कमांडो प्रोडक्शन हाउस पहाड़ के युवाओं को बॉलीवुड फिल्म में देगा मौका

हल्द्वानी: फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के लिए जुटे शहर के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शहर में  लकी कमांडो फिल्म नाम से प्रोडक्शन की ब्रांच खुल गई है, जिसका उद्देश्य पहाड़ के युवाओं को बड़े मंच में मौका देना है। लकी कमांडो फिल्म नाम से प्रोडक्शन हाउस लक्ष्मण सिंह बिष्ट उर्फ लकी कमांडो का है। जो की मुंबई से संचालित होता है। इसके लिए उन्होंने इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोसिएशन (इंपा) की सदस्यता ले ली है।

उन्होंने हाल में ही अपना पहला म्यूजिक एल्बम लॉंच किया था। उनके पहला एल्बम ‘अहसास रेड रिबन म्यूजिक कंपनी की मदद से रिलीज किया है। इस गाने में संदीप भारद्वाज, मनीष उप्पल और अभिषेक पांडे तथा अल्मोड़ा की संजना भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई।  लक्की ने बताया कि वह अब ‘नियति चक्र नाम से पिक्चर बना रहे हैं। इसकी अधिकतर शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द इसे बड़े परदे पर रिलीज कर लिया जाएगा। इसके अलावा अलविदा माई रेस्टोरेंट, दानव और दरियादिल लौंडे गनवाले फिल्मों की शूटिंग शुरू होने वाली है। लक्की की अधिकतर फिल्मों की शूटिंग उत्तराखण्ड में ही होगी।

Image result for lucky commando films

इसके अलावा सितंबर में हल्द्वानी में खास एक्टिंग वर्कशॉप होने जा रही है, यह युवाओं के लिए शानदार मौका होगा क्योंकि ये ऑडीशन निशुल्क होंगे । 20 युवाओं को 15 दिनों तक एफटीआईआई और एनएसडी के प्रशिक्षक फिल्म निर्माण, अभिनय, निर्देशन के गुर सिखायेंगे।

 

लक्ष्मण सिंह बिष्ट उर्फ लक्की कमांडो मूलत: गंगोलीहाट निवासी है। लक्की के पिता प्रेम सिंह बिष्ट ने फौज से रिटायर होने के बाद हल्द्वानी के कठघरिया में शिफ्ट हो गए। हाईस्कूल पास होते ही लक्की 2003 में सेना में भर्ती हो गए, जहां से वह पैरा स्पेशल फोर्स बंगलौर पहुंचे। 2005 में लकी का चयन एनएसजी में हो गया।

बेलगाम में कमांडो ट्रेनिंग के बाद वह 2009 तक कई अभियानों में शामिल रहे। तत्कालीन गुजरात सीएम नरेन्द्र मोदी, पंजाब सीएम प्रकाश सिंह बादल, लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, तरुण गोगोई, प्रफुल कुमार मोहंतो आदि नेताओं की सुरक्षा टीम में वह शामिल रहे। लक्की कमांडो साल 2011 में भवाली से सटे श्यामखेत में हुए चर्चित दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी के रूप में सामने आए थे। ये शव पनियाली लोहरियासाल हल्द्वानी निवासी हिस्ट्रीशीटर राजेन्द्र बिष्ट उर्फ राजू परगाईं और राजपुरा हल्द्वानी निवासी अमित आर्या के थे। चार साल तक जेल में रहे कमांडो को 2015 में जमानत मिली थी। इसी साल मार्च में एडीजे कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में लकी को दोषमुक्त कर दिया। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की राय पर चलते हुए अपनी नई पारी की शुरूआत कर दी है।

अटल जी को दी श्रद्धांजलि, कैन्सल किया उद्घाटन

हल्द्वानी में लक्की कमांडो प्रोडक्शन हाउस का उद्घाटन 16 अगस्त को होना था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन के बाद इस कार्यक्रम को स्थगित कर 26 अगस्त को होटल अमोर में रखा गया है।

https://www.facebook.com/onlinehaldwanilive/videos/1534181183349459/

इस विषय में बॉलीवुड स्टार गोविंग नामदेव ने वीडियो जारी कर जानकारी दी।

To Top
Ad