CM Corner

हरियाणा में सीएम रावत ने लिया कांग्रेस को आड़े-हाथ ,कांग्रेस के लिए बोल डाली ये बात

नई दिल्लीः उत्तराखण्ड में लोकसभा चुनाव पहले चरण में ही हो गये थे जिसके बाद उत्तरखण्ड के कई वरिष्ठ नेताओं को अन्य राज्य में प्रचार करने का मौका मिला । इस ही क्रम में उत्तराखण्ड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरियाणा चुनाव प्रचार करने का मौका मिला। उत्तराखण्ड के सीएम ने रविवार रात हिसार रोड पर निजी बैंक्वेट हाल में सभा करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, सीएम ने कहा कि कांग्रेस तो पूरी पार्टी ही जुमलेबाजों की है।

साहस होम्योपैथिक की ये टिप्स मानसिक रोग से दिलाएगी निजात

जिस तरह से कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादे किए हैं, वे किसी जुमलेबाजी और झूठ के पुलिंदे से कम नहीं है। कांग्रेस ऐसा बोल रही है तो इसका मतलब साफ है कि वे झूठे हैं और उनका काम भी झूठ बोलना ही है। वहीं सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि राहुल गांधी स्वयं एक जुमला है। सीएम ने भाजपा उत्तराखंड प्रकोष्ठ की जनसभा को संबोधित करते हुए यह सब बाते कही।उत्तराखण्ड के सीएम रावत ने हरियाणा में भाजपा के प्रदर्शन पर कहा की भाजपा पहले से भी बेहतर परिणाम लाकर दिखाएगी। पिछली बार हरियाणा में भाजपा का 10 में से 7 सीटों पर कब्जा था। सीएम रावत ने दावा करते हुए कहा की भाजपा इस बार 7 से भी ज्यादा सीटे लाएगी। सीएम रावत ने कहा की भाजपा को पीएम मोदी के काम पर वोट पड़ रहे है। रावत ने बताया कि हरियाणा में केंद्र और राज्य दोनों सरकार का काम देखा जा सकता है।सीएम रावत ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी जी भारत का मान विदेशो में भी बढ़ा रहे है। दुनिया के देशों में भी प्रवासी भारतीयों ने भारत का नाम किया और विदेशों में पीएम मोदी का भी स्वागत किया जा रहा है। ये भारतीयों का सम्मान है। सीएम रावत के साथ सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा की भाजपा के काम को देखते हुए विपक्ष ने अब भाईचारा निभा रहा है। विपक्ष को पता है कि अब हार निश्चित ही होगी। साथ ही प्रियंका पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस किसी को भी बुलाले पर हार तो तय है। चुनाव के बाद कांग्रेस को कोई अपने घर चाय पर भी नहीं बुलायेगा।

To Top