National News

1984 चुनावः जब अमिताभ की जीत के साथ खत्म हुआ इस दिग्गज का करियर

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव का हल्ला हर तरफ सुनाई दे रहा है। यही कारण है कि हर एक क्षेत्र के व्यक्ति की जुबान पर चुनाव की ही बात है। चुनाव की बात हो और 1984 के इलाहबाद सीट के चुनाव की ना हो ये शायद ही हो सकता है। 1984 में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हो गये थी जिसके बाद देश में चुनाव कराये गये और कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली। इस चुनाव में विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। इस चुनाव में ऐसे दिग्गज नेता को हार मिली जो हार के बाग लगभग राजनीति से ही बाहर हो गये।1984 के चुनाव में इलाहाबाद सीट से राजीव गांधी के मित्र और देश के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने कांग्रेस से दावेदारी करी और उस समय की सबसे बड़ी जीत हासिल करी थी। इस चुनाव ने भारत के दिग्गज नेता हेमवती नंदन बहुगुणा को सबसे बड़ी हार के साथ अपने राजनैतिक सफर से भी हाथ धोना पड़ा। इस चुनाव में अमिताभ बच्चन और दिग्गज नेता हेमवती नंदन बहुगुणा के बीच सीधा मुकाबला था। जिसमें अमिताभ बच्चन ने हेमवती नंदन बहुगुणा को ढेड़ लाख वोटों से हराकर , बहुगुणा का राजनैतिक करियर ही खत्म कर दिया।इस चुनाव में जया बच्चन ने सबसे ज्यादा योगदान किया था। जया बच्चन ने अपने पति अमिताभ बच्चन को जीताने के लिए दिन-रात मेहनत कर जीत हासित कराई। अमिताभ बच्चन का जन्म इलाहाबाद में हुआ था। जिसका हवाले देते हुए जया बच्चन ने खुद को इलाहाबाद की बहु बताया और मुंह दिखाई के नाम पर वोट बटोरने चालू कर दिये। उस समय लोकप्रियता के शिखर मे खड़े थे अमिताभ बच्चन यही कारण था कि अमिताभ बच्चन ने दिग्गज नेता हेमवती नंदन बहुगुणा को हार का मुंह दिखा दिया। दरअसल हेमवती नंदन बहुगुणा बड़े नेता थे। यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके थे। उन्हें हराना आसान नहीं था। इसलिए कांग्रेस ने उन्हें हराने के लिए अमिताभ बच्चन को मैदान में  उतारा था। उन दिनो भी अमिताभ अपनी लोकप्रियता के शिखर पर खड़े थे जिसके आगे हेमवती नंदन बहुगुणा टिक नहीं पाये।

To Top