National News

सनी देओल के नामांकन से पहले दो दिग्गजों का ट्वीट, भावुक हुए धर्मेंद्र

नई दिल्लीः आज जहां लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरू हो गये है। तो वही कुछ लोकसभा सीटों पर नामांकन भी हो रहे है। इस ही क्रम में अजय सिंह देओल ( सनी देओल) 29 अप्रैल को पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अपना नामांकन कर दिया है। उनके साथ उनके भाई और बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल भी साथ रहे। सनी देओल ने कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था।आज उनके साथ नामांकन के वक्त केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, जितेंद्र सिंह समेत भाजपा के कई अन्य नेता भी रहे। नामांकन के बाद सनी देओल के एक रैली भी करेंगे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लिए रवाना होना है। सनी देओल ने अपने असली नाम ‘अजय सिंह देओल’ के नाम से नामांकन किया है।

बॉलिवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र ने अपने बेटे सनी देओल के नामांकन से ठीक पहले मतदाताओं से भावुक अपील की। उन्‍होंने कहा कि हम भारत को अपनी मां मानते हैं और इस मां के लिए आपका सहयोग मांगते हैं। धर्मेंद ने राजनीति के गिरते स्‍तर पर भी दुख जताया।  धर्मेंद्र ने ट्वीट कर कहा, ‘राजनीति इतनी घिन्नौनी हो चुकी है दोस्तों … यहां A …Z बन जाता है ….Z …. A हो जाता है….हम इसकी A B C नहीं जानते …..हां… भारत हमारी मां है ….मां के लिए हमआप का सहयोग मांगते हैं……हमारा साथ दो …..जीत यह आप की होगी ….मेरे पंजाब के भाई-बहनों की होगी …भारत मां के एक खूबसूरत अंग गुरदासपुर की होगी।सनी देओल का मुकाबला यहां कांग्रेस के सुनील जाखड़ से है। उन्होंने उपचुनाव में जीत दर्ज की थी। उनसे पहले इस सीट से बीजेपी की तरफ से विनोद खन्ना चार बार सांसद रह चुके हैं। विनोद खन्ना साल 1998, 1999, 2004 और 2014 में यहां से सांसद रहे थे। सनी देओल ने नामांकन करने से पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा भी टेका। नीले रंग की शर्ट के साथ नीले रंग की पगड़ी बांधे अभिनेता सनी, जो खुद एक सिक्ख हैं वह अपने समर्थकों के साथ हाथ जोड़े मंदिर परिसर में घुसे, इसी लिबास में उन्होंने नामांकन भी किया।नामांकन से पहले रविवार को सनी देओल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। सनी से मुलाकात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में उन्हें शुभकामनाएं दी थीं और उनका ही एक डायलॉग लिखा था, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा।

 

 

To Top