National News

अपने ही देश से करता रहा गद्दारी, पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा ने पकड़ा

नई दिल्लीः पुलवामा हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान की नापाक हरकतों का भारत मुंह तोड़ जवाब देने में हमेशा कामयाब रहा है। कुछ दिनों से दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाले एक सख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान को सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पहुंचाने के लिये मिलिट्री इंजीनियर सर्विस (एमईएस) के बिजली के एक मिस्त्री को गिरफ्तार किया गया है। राम कुमार नामक बिजली मिस्त्री फिलहाल जालंधर में रहता है और सूचना मिलने पर पुलिस की खुफिया शाखा ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान राम कुमार ने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तान स्थित खुफिया जासूस के संपर्क में था। पाकिस्तानी जासूस उससे भारत-पाक सीमा पर भारतीय सेना की टुकड़ियों के ठिकानों और इलाके में सेना के काफिले की गतिविधि के बारे में पूछता था। राम कुमार ने बताया कि वो 2013 से जालंधर के एमईएस छावनी में बिजली के मिस्त्री के तौर पर काम कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि राम से पाकिस्तान के एक खुफिया जासूस भारत की विशिष्ट टुकड़ियों की जानकारी मांगता था। पुलिस की पूछताछ के बाद राम ने यह बात कबूली है कि वह सोशल मीडिया के द्वारा पाकिस्तान को सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां भेजता था। पाकिस्तान को जानकारी देने पर राम को बदले में पैसे भी मिले थे। पुलिस ने राम के पास से मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड भी बरामद किये हैं। पुलिस मामला दर्ज करके आगे की जांच में जुट गई है।

To Top