National News

मामूली विवाद ने ले ली बस चालक की जान, बच्चे के सामने बदमाशों ने पिता को दागी गोलियां

नई दिल्लीः आजकल आए दिन हत्या के मामले सामने आ रहें हैं। ऐसा ही एक खौफनाक मामला दिल्ली का है जहां एक डीटीसी बस चालक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मामला दिल्ली के न्यू उस्मानपुर का है। मृतक व्यक्ति कि पहचान हकीबुद्दीन के रूप में हुई है। बता दें कि रविवार को बस चलाने के बाद हकीबुद्दीन किसी काम के वजह से निकल रहे थे तभी अचानक कुछ बदमाश उनपर घात लगाए बैठे हुए थे। तभी बदमाशों ने हकीबुद्दीन के उपर ताबड़तोड गोलियां बरसा दी। जिस समय बदमाश हकीबुद्दीन पर गोलियां बरसा रहे थे, उस समय वहां पर उनका 5 साल का बेटा उमर वहीं पर मौजूद था। बेटे ने जब अपने पिता को खून से लतपथ देखा तो उमर घर को भागा और परिवार वालों को बताया कि पिता जमीन पर पड़े हैं और उनके खून निकल रहा है।
उमर ने जब घर में पिता के बारे में बताया तो हकीबुद्दीन कि बहन रहमत तुरंत घर से निकल के गली के बाहर आ गई और बहन ने देखा कि उनके भाई हकीबुद्दीन को कई गोलियां लगीं है और वह खून से लतपथ है। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जब तक पुलिस को सूचना दी गई तब तक आरोपी बदमाश वहां से फरार हो गए थे। बहन रहमत का कहना है कि सभी आरोपी उन्ही के मोहल्ले के हैं। रहमत ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का है। रहमत ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले आरोपी पक्ष और उनके बीच किसी बात के चलते कहा-सुनी हो गई थी, जिसके बाद बात इतनी बढ़ गई की हाथपाई तक पहुंच गई लेकिन लोगों के बीच बचाव करने पर उस समय मामला टल गया। जिसके बाद से ही दोनों पक्षों के बीच में तनाव था। मामले के बाद पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तेहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

 

To Top