National News

मां बाप ने PUBG गेम खेलने से किया मना तो बेटे ने फांसी लगाकर दे दी जान

नई दिल्लीः ऑनलाइन गेम PUBG इस समय पूरी दुनिया में पाप्यूलर हो चुका है। इस गेम का एडिक्सन लगभग सभी लोगों को हो गया है। कुछ ही समय में PUBG ने बड़ों से लेकर बच्चों तक अपनी एक खास जग़ह बना ली है। गेम का एडिक्सन इस कदर बढ़ चुका है कि आए दिन हैरान करने वाले मामले सामने आ रहें है। यह गेम इतना ज्यादा एडिक्टड है जो भी इस गेम को खेलना शुरु करता है वो इसे हर समय खेले बिना रह नहीं सकता। ये गेम युवाओं में काफी चर्चा में है। नए-नए अपडेट्स के साथ गेम में नई-नई चीजें आ रही हैं जो लोगों को खेलने के लिए उत्साहित कर रही हैं। PUBG गेम की लत के कारण आए दिन हादसों की ख़बरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला हरियाणा के जींद से सामने आ रहा है जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बता देें कि शिवपुरी कॉलोनी में एक एएसआई के 17 वर्षीय बेटे ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। परिवारवालों का कहना है कि उनका बेटा पिछले एक वर्ष से मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था। गेम की लत के चलते उसने आत्महत्या की है। शिवपुरी कॉलोनी निवासी एवं कैथल में एएसआई के पद पर तैनात सत्यवान का 17 वर्षीय बेटा तरसेम दसवीं तक पढ़ाई करने के बाद घर पर ही रहता था। वह पिछले एक वर्ष से अपना अधिकतर समय मोबाइल में गेम खेलकर बिताता था। करीब एक महीने पहले ही परिवारवालों को पता लगा कि वह हर समय मोबाइल पर पबजी गेम खेलता रहता था।

परिवारवालों ने कई बार उससे मोबाइल गेम खेलने के लिए मना भी किया लेकिन उसने परिवार की एक ना सुनी। तरसेम रात को 12 बजे तक गेम खेलता रहता था। बिते शनिवार रात लगभग नौ बजे तरसेम खाना खाकर अपने कमरे में चला गया। परिवारवालों ने सोचा कि वह सो गया है। इसके बाद तरसेम की मां किसी काम से उसके कमरे में गई तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 


छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स

मामले के बाद अस्पताल पहुंची शहर थाना पुलिस ने रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारवालों को सौंप दिया। वहीं शहर थाना प्रभारी दिनेश का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिवारवालों का कहना है कि के अनुसार तरसेम ने मोबाइल गेम के कारण ही आत्महत्या की है। जब परिवारवालों ने रात उसे गेम खेलने से मना किया तो उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। वहीं परिवार में कोहराम मच गया है।

To Top