National News

दुनिया भर में सोशल मीडिया ठप, लोगों को हो रही है परेशानी

नई दिल्लीः आज पुरी दुनिया में सोशल मीडिया ने तेजी से अपनी लोकप्रियता प्राप्त कर ली है। सोशल मीडिया आज हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभा रहा है। सिर्फ एक बटन दबाने से हमारे पास पूरे देश-विदेश कि अच्छी और बुरी खबर हमारे पास पहुंच जाती हैं। आज के दौर में सोशल मीडिया के बिना हमारे जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प सोशल मीडिया के प्रमुख प्लैटफॉर्मस हैं। बुधवार रात फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूज़र्स को इन प्लैटफॉर्मस पर कुछ दिक्कतों से जूझना पड़ा। दुनिया भर के कई देशों में फेसबुक ग्रुप के ये प्लैटफॉर्मस सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें पोस्ट करने और उस पर कमेंट करने में दिक्कत आ रही है। बता दे की यह दिक्कत रात करीब 9.30 बजे शुरू हुई, जो अभी तक सही नही हो पाई है। लोगों को फेसबुक में लॉगइन करने और उसमें कोई पोस्ट डालने या कमेंट करने पर दिक्कत हो रही है। ना सिर्फ यह दिक्कत मोबाइल फोन में हो रही है बल्कि डेस्कटॉप पर भी इसका प्रभाव देखा जा रहा है।
बता दे कि फेसबुक के इस समय सवा दो अरब यूज़र्स हैं। फेसबुक के इतिहास में यह दूसरी बार इतने बड़े लेवल पर दिक्कत हुई है। इससे पहले 2008 में ऐसी ही दिक्कत हुई थी। फेसबुक ने अपनी इस दिक्कत को माना है और ट्वीट करके कहा कि फेसबुक जल्द इसे ठीक करने की कोशिश कर रहा है जिसके बाद लोग फिर से फेसबुक की एप्लिकेशन को यूज़ कर सकेंगें।

To Top
Ad