Nainital-Haldwani News

अजय भट्ट और हरीश रावत ने सार्वजनिक की अपनी संपत्तियां

हल्द्वानीः नैनीताल संसदीय सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट और कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोमवार को नामांकन पत्र भर के अपनी-अपनी संपत्ती का ब्यौरा सार्वजनिक कर दिया है। अजय भट्ट ने बताया कि उनके पास कुल नगद राशि मात्र 60,000 रूपए है जबकि उनकी पत्नी पुष्पा भट्ट के पास 75,000 रूपए बैंक में हैं। अजय भट्ट के पास शेयर,बैंक में डिपजिट विनियोग और इंवेस्टमेंट, जेवर सोना चांदी मिलाकर कुल 69,98,359 रूपए है और उनकी पत्नी के पास 18,50000 के जेवर है और कुल 86,56,789 रूपए है। वहीं हरीश रावत ने बताया कि उनके पास कुल 27,500 रुपए है जबकी उनकी पत्नी रेणूका रावत के पास कुल 6,41,317 रूपए है। हरीश रावत के कुल 12 बैंक खाते जिनमें 1,14,65,849 रुपए हैं और उनकी पत्नी के 20 बैंक खाते है जिनमें 1,36,06,059 रूपए है। अजय भट्ट और हरीश रावत दोनों ने कानूनी पढ़ाई की है। अजय भट्ट का एक घर हरिद्वार में है और उनकी पत्नी का घर देहरादून में है। वहीं हरीश रावत का गाजियाबाद में एक प्लॉट है और भिकियासैंण में पुश्तैनी जायदाद है, वहीं उनकी पत्नी के पास दिल्ली में एक पेट्रोल पंप है। हरीश रावत के पास कोई गाड़ी नहीं है, जबकि उनकी पत्नी रेणुका रावत के पास मर्सिडीज समेत दो गाड़ियां हैं। वहीं अजय भट्ट के पास कोई गाड़ी नही है और उनकी पत्नी के पास स्विफ्ट डिजायर गाड़ी है।

To Top