Uttarakhand News

उत्तराखण्ड: पुलिसकर्मी ने टैक्सी चालक को मारा थप्पड़, टैक्सी यूनियन ने दी ये धमकी

देहरादूनः उत्तराखंड में 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का मतदान कुशलपूर्वक हो गया। कुछ स्थानों से छोटी-मोटी घटना की जानकारी आई जिसे मौके पर ही शांत कर दिया गया। पर 12 अप्रैल की सुबह हाईवे पर एक घटना हुई जिसने इतना तुल पकड़ा कि हाईवे पर जाम ही लग गया। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे में जाम का कारण बना चुनाव ड्यूटी से लौट रहा पुलिसकर्मी जिसने दिनेश नाम के टैक्सी वाहन चालक को थप्पड़ जाड़ दिया।यह घटना सुबह 9 बजे की है जिसमें टैक्सी वाहन चालक दिनेश ने पुलिसकर्मी पर गाली देने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। मामले ने तुल पकड़ा तो मौके पर कई टैक्सी चालक और टैक्सी स्वामी पहुंच गये। मामला बिगड़ा तो टैक्सी यूंनियन ने हाईवे  पर जाम लगा दिया।और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।मामला गर्म होने पर सीओ रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली मौके पर पहुंचे और जाम को हटाने की मांग करी पर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष राजेन्द्र डिमरी ने पुलिस कार्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। सीओ कोहली ने जब कार्रवाई की बात मानी तब जाकर मामला शांत हुआ। कार्रवाई नहीं करने पर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष ने कल दोबारा  तिलवाड़ा नेशनल हाइवे जाम करनी धमकी दे डाली । सीओ कोहली ने पुलिसकर्मी के साथ टैक्सी रोक जाम लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी के निर्देश भी दिए। फिलहाल पुलिसकर्मी ने थप्पड़ क्यो मारा यह साफ नहीं हो पाया है।

To Top
Ad