Nainital-Haldwani News

मंगलवार से SRS क्रिकेट एकेडमी में अंडर-12 रीजू क्रिकेट कप में दिखेगा नन्हें चैंपियंस का दंगल

हल्द्वानी:साल 2018 सीजन शहर के युवाओं के लिए चुनौती में चुनौती लेकर आ रहा है। शहर में क्रिकेट को लेकर तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस तापमान का मतलब है क्रिकेट प्रतियोगिताओं से। हल्द्वानी में युवाओं के लिए क्रिकेट एकेडमियां शहर के विभन्न स्थानों में क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन करा रही है। एसआरएस क्रिकेट एकेडमी में मंगलवार (5 जून) से अंडर-12 रीजू क्रिकेट कप का आयोजन हो रहा है।

इस प्रतियोगिता में 8 टीमें हिस्सा ले रही है। इस लिस्ट में एसआरएस क्रिकेट एकेडमी, हिमालयन क्रिकेट एकेडमी, हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी रेड, हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ब्लू, नर सिंह क्रिकेट एकेडमी रेड, नर सिंह क्रिकेट एकेडमी ब्लू, कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी और तन्मय क्रिकेट एकेडमी हिस्सा ले रही है। इस प्रतियोगिता का आयोजन टी-20 अंदाज में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सुपर सब रूल अपनाया जाएगा जिसके तहत एक अतिरिक्त खिलाड़ी के स्थान पर टीम को अपनी गेंदबाजी व बल्लेबाजी मजबूत करने का मौक मिलेगा

इस प्रतियोगिताओं में टीमों को दो पूल में बांटा गया है। हर टीम को खेलने के लिए 4 मैच मिलेंगे। दोनों ग्रुप को टॉप करने वाली दो टीमें नॉक आउट में जगह बनाएगी। वहीं फाइनल मुकाबले को रंगीन ड्रेस में कराने की तैयारी की जा रही है।

वहीं एसआरएस क्रिकेट एकेडमी में चल रहे अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में नरसिंह क्रिकेट एकेडमी और कॉल्ट्स एकेडमी ने जगह बना ली है। नरसिंह क्रिकेट एकेडमी ने सेमीफाइनल में एसआरएस क्रिकेट एकेडमी को मात दी, वहीं पहले सेमीफाइनल में कॉल्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी को हराया।

To Top