Nainital-Haldwani News

Exclusive: आर्यन के क्रिकेट सफर की कहानी कोच रवि नेगी की जुबानी

हल्द्वानी:किसी भी कामयाब इंसान के पीछे एक हाथ होता है जिसने उसके साथ ही अपना लक्ष्य प्राप्त करने का सफर शुरू किया होता है। छात्र के लिए उसे शिक्षक का नाम दिया गया है और खेल में उसे कोच का नाम। हल्द्वानी में क्रिकेट को लेकर उत्साह चरम पर है हो भी क्यो ना शहर के युवा खिलाड़ी आर्यन जुयाल ने न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी अंडर-19  क्रिकेट विश्वकप में जगह बनाई है। आर्यन के क्रिकेट करियर की असली स्क्रिप्ट देहरादून में तैयार की गई। ऐसा इसलिए क्योकि मात्र 10 साल की उम्र में आर्यन  क्रिकेट के वजह से हल्द्वानी छोड़ देहरादून अभिमन्यु एकेडमी चले गए थे।

अभिमन्यु एकेडमी में आर्यन मुलाकत उस शख्स से हुई जिन्होंने उसकी क्रिकेट कला को सबसे अलग तरीके से देखा। हम बात कर रहे है आर्यन के कोच रवि नेगी की। हल्द्वानी लाइव के साथ खास बातचीत में आर्यन के गुरू ने बताया कि इस क्रिकेट करियर का सफर पहले दोस्ती से हुआ। कोच रवि ने बताया कि जब आर्यन मेरे पास आया था तो वो छोटा था। मैने आर्यन से पहले क्रिकेट छोड़ अन्य बाते कि लेकिन घर से दूर रहने के बाद भी उसका मन क्रिकेट के प्रति लगा रहता था। उसके बाद आर्यन का सपना हमारा सपना बन गया।

अगली स्लाइड पर देखे वीडियो और सुने पूरी बातचीत

Pages: 1 2 3

To Top